मुर्गे और कुत्ते के बिच हुई जमकर लड़ाई,कुत्ते ने पटका तो गुस्से में मुर्गे ने जो किया यह देख हर कोई हैरान,VIDEO

 
g

अक्सर सोशल मिडिया पर कुछ न कुछ वायरल होता होता है जिसे देख हर कोई हैरान रहता है।वही लोगो के संदर सोशल मिडिया का इतना क्रेज है की हर कोई वीडियो बनाकर सोशल मिडिया पर शेयर करता है फिर चाहे वो किसी खूबसूरत चीज का वीडियो हो या लड़ाई झड़गे का। लोग हर चीज का वीडियो बनाकर सोशल मिडिया पर शेयर करते है।लोगो के संर वीडियो बनाने का भी इतना क्रेज बढ़ गया है की लोगो के बिच लड़ाई होते देख उन्हें छुड़ाने और शांत करने के जगह उनका वीडियो बनाने में व्यस्त हो जाते है। also read :  शादी से पहले ही प्रेग्नेंट होना चाहती अक्षय कुमार की ये हॉट एक्ट्रेस, वजह -"बहुत सारे लड्डू खाने की चाहत 

वही अब सोशल मिडिया पर एक कुत्ते और एक मुर्गे की लड़ाई का एक वीडियो वायरल हो रहा है।जिसे देखने के बाद लोग काफी नाराज हो रहे है।लोगो का कहना है की दोनों को लड़ते हुए देखने की जगह शख्स को उन्हें बचाना चाहिए था।वायरल वीडियो में आप देख सकते है की कुत्ता और मुर्गा दोनों एक दूसरे से भीड़ रहे है।दोनों के बिच लड़ाई हो रही है। मुर्गा बार बार कुत्ते पर हमला करता है तो कुत्ता भी उसे उठाकर पपटकने की कोशिश करता है।आखिर में कुत्ता मुर्गे से इतना परेशान हो जाता है की वो डरकर भागने लगता है। 

इस वीडियो को इंस्ट्राग्राम पर शेयर किया गया है। वीडियो के केप्शन में लिखा है - वीडियो न बना कर इन दिनों को अलग करने की कोशिश करे।यूजर्स ने भी कमेंट करते हुए लिखा की आजकल लोगो पर वीडियो बनाने का ऐसा बहुत स्वर है की गलत सही का फर्क भी भूल चुके है लोग। एक ने लिखा लोग लाइक्स के लिए वीडियो बनाते है बस इसी तरह से बाकी यूजर्स ने भी वीडियो बनाने सख्स की खूब आलोचना की। अब ये वीडियो सोशल मिडिया पर जमकर वायरल हो रही है।इस वीडियो पर काफी लाइक्स और कमेंट देखने को मिले है।