बैनर लेकर गली गली ढूढ़ रही है ये लड़की अपने सपनों का राजकुमार, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ Video

एक उम्र के बाद में हर किसी को पार्टनर की तलाश रहती है जिसके साथ में हम अपना सब दुःख-सुख बाँट सके और उसे हमेशा के लिए अपना हमसफ़र चुन सके। ऐसे में आज जो लकी होते है उन्हें बड़ी आसानी से उनका लाइफ पार्टनर मिल जाता है लेकिन कुछ लोगो को अपने हमसफ़र के लिए काफी मशक्कत करनी होती है वहीं कुछ लोग पार्टनर की तलाश के लिए अलग अलग ट्रिक ट्राई करते है ऐसे में हाल ही में सोशल मीडिया के ऊपर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमे एक लड़की पति की तलाश में हाथ में एक बैनर लेकर के गली गली घूम रही है।
वीडियो में दिख रही इस लड़की का नाम कैरोलिना गीट्स बताया जा रहा है जो कि मैनहटन की रहने वाली हैं और जिन्हे हाल ही में हाथ में बैनर लेकर जगह जगह घूमते हुए देखा जा रहा है जिसमे लिखा हुआ है, 'Looking for a husband' इस वीडियो में इस लड़की का कहना है कैरोलिना गीट्स की मानना है कि, उन्हें डेटिंग ऐप्स से ज्यादा उसे इस तरीके पर भरोसा है।
यूं तो 5 फीट 9 इंच की इस खूबसूरत ब्यूटी इन्फ्लुएंसर की काफी फैन फॉलोइंग है, लेकिन वह खुद अपने हाथ में पोस्टर लेकर अपने समवन की तलाश में निकली है। उनका मानना है कि, इस पोस्टर को जब यूनिवर्स देखेगा, तो जानेगा कि मुझे असल में क्या चाहिए। शायद यही वजह है इस वीडियो को खूब देखा और पसंद किया जा रहा है। also read : फैमिली संग जंगल में झपकी लेता हुआ दिखा बाघ, वन सेवा के अधिकारी ने वीडियो शेयर किए खूबसूरत पल