पेशाब का इस्तेमाल पुराने समय में कई ऐसी विचित्र चीजों के लिए होता था -

8 ऐसी चीजों (8 weird uses of urine) के बारे में बताने जा रहे हैं जिनमें पेशाब (Strange use of urine) भी एक अवयव (Ingredients) के तौर पर इस्तेमाल किया जाता था।
पेशाब के विचित्र इस्तेमाल
पहले कपड़े (Urine wash clothes) धोने के लिए भी पेशाब का प्रयोग होता था। पेशाब में यूरिया होता है और पुराने होते ही वो अमोनिया में बदल जाती है। अमोनिया को बेहतरीन क्लीनिंग एजेंट भी माना जाता है जिससे ग्रीस या तेल के दाग आसानी से छूट जाते हैं। पहले लोग इसी तरीके से कपड़े धुला करते थे। पेशाब का इस्तेमाल कपड़ों को डाई (Urine dyeing clothes) करने में भी किया जाता था। जी नहीं, कपड़ों पर पेशाब कर उसे नहीं रंगते थे! बल्कि पुरानी हो चुकी पेशाब जब अमोनिया में बदल जाती थी, तो उसमें रंग मिलाया जाता था। अमोनिया की वजह से डाई कपड़ों पर आसानी से चिपकता था और लंबे वक्त तक वैसे ही रहता था। पेशाब से घाव भी भरे जाते रहे हैं। जैसा हमने पहले कहा कि पेशाब में यूरिया की मात्रा ज्यादा होती है जो डिसइनफेक्टेंट का काम करता है। सालों पहले पेशाब को एंटीसेप्टिक (Urine anticeptic) की तरह इस्तेमाल किया जाता था और उससे घाव को साफ भी करते थे।
पेशाब का इस्तेमाल घर बनाने के लिए भी किया जा सकता है? जी हां, यूनिवर्सिटी ऑफ केप टाउन के वैज्ञानिकों ने पेशाब को जमा किया और फिर उसमें से कुछ पदार्थों को फिल्टर के जरिए अलग कर लाइम से मिला दिया। फिर पी-लाइम को रेत और बैक्टीरिया के साथ मिलाया गया और तब जाकर पी-सीमेंट बना जिसकी मदद से इंटे बनाए गए। साल 2012 में तीन स्कूली छात्राओं ने पेशाब से चलने वाला बैकअप जेनरेटर बनाया था। उसमें इलेक्ट्रोलाइट सेल था जो पेशाब को हाइड्रोजन में तोड़ता था और उससे बिजली पैदा होती थी। 1 लीटर पेशाब से 6 घंटे तक चलने वाली बिजली पैदा हो जाती थी। सालों पहले पेशाब का इस्तेमाल गन पाउडर बनाने के लिए होता था जो बंदूक, तोप जैसे हथियारों में इस्तेमाल होता था। अमेरिकी सिविल वॉर के दौरान कॉनफिडिरेट आर्मी ने महिलाओं को आदेश दिया था कि वो अपनी पेशाब को जमा करें जिससे गन पाउडर बन सके। गन पाउडर पोटैशियम नाइट्रेट से बनता था जिसे सॉल्टपेटर भी कहते थे। उसे बनाने के लिए पेशाब जमा किया जाता था और उसमें लाइम यानी चूना और लकड़ी की राख डाल देते थे। करीब 2 साल तक ये परदार्थ सड़ता था। ये जब सूखता था तो सॉल्टपेटर बन जाता था।