VIDEO: दुल्हन की एंट्री पर गलत गाना बजने दे दूल्हे राजा को DJ पर आया गुस्सा, यूजर्स बोले-‘डीजे वाले बाबू दुल्हन का गाना बजा दे'

शादी हर किसी की लाइफ का महत्वपूर्ण पड़ाव और मौका होती है। इसे एकदम परफेक्ट और यादगार बनाने के लिए हर तरह से तैयारियां की जाती है। कपड़ो से लेकर गहने और सजावट और बेंड बाजे तक हर तरह से तैयारियां की जाती है। उसी तरह से आजकल स्टेज पर दूल्हा दुल्हन की एंट्री की जाती है। और उस सांग का प्ले करने की तैयारी की जाती है। सोशल मीडिया में इन दिनों दुल्हन की एंट्री वाला वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। जिसे देखकर के आप अपने आप को कंट्रोल नहीं कर सकते है।
सोशल मीडिया के ऊपर वायरल हो रहे इस वीडियो में दुल्हन स्टेज पर एंट्री लेने को बिलकुल तैयार है। इस वीडियो को wedus.in पेज से इस वीडियो को शेयर किया गया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि दुल्हन अपनी एंट्री पर गलत गाना बजने की वजह से काफी ज्यादा गुस्से में है। जब ध्यान से सुनते है कि दुल्हन किसी दूसरे गाने के 1 मिनट 18 सेकंड से एंट्री लेना चाहती थी, पर गाने को बीच से चला दिया गया. इस वजह से वह बेहद नाराज हो गई और कहने लगी कि मैं नहीं जाउंगी।
इस वीडियो के सामने आने के बाद लोगों ने इस पर कमेंट करने शुरू कर दिए हैं। एक ने लिखा है, 'लो आ गई एक और पापा की परी'. तो एक अन्य ने लिखा है, 'भाई 1 मिनट 18 सेकंड से चला दो'. वहीं एक और लिखते हैं, 'यह उसका खास दिन है। इस पल को ख़राब मत करो प्लीज'. वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा है, ‘डीजे वाले बाबू दुल्हन का गाना बजा दे'। also read : निक्की तंबोली ने शेयर किया बेडरूम लुक,मिरर सेल्फी में बरपाया कहर