महिला ड्राइवर साड़ी पहन फर्राटे से चलती है बस,देखे वायरल वीडियो

आजकल महिलाए हर रास्ते पर पुरुषो से कदम से कदम मिलाकर चलना सिख गई है।वही कुछ महिलाओ ने तो ये भी साबित कर दिखाया है की ,वो किसी भी काम को पुरुषो से बेहतर कर सकती है।एक ऐसी ही महिला का वीडियो इन दिनों सोशल मिडिया पर वायरल हो रहा है ,जिन्होंने अपने जज्बे के दम पर एक ऐसे क्षेत्र में पहचान बना ली है।जहा अब तक पुरुषो का राज था या पुरुष ही इस काम के लिए तय माने जाते थे।यह महाराष्ट की महिला बस ड्राइवर है।
मिना भगवान लांडगे एक महिला बस ड्राइवर है जो महाराष्ट की सड़को पर फर्राटे से अपनी बसे दौड़ती है।अच्छी बात यह है की मिना साड़ी पहन बस चलाती है और उन्हें देखकर ऐसा नहीं लगता की वह साड़ी में कोई उलझन महसूस कर रही है।मिना के ढेरो वीडियोज सोशल मिडिया पर तेजी से वायरल हो रहे है।वीडियो में उन्हें मुस्कुराते हुए अपना काम पुरे मन से करते है।साड़ी पहन कर अपनी संस्कृति को फॉलो करते हुए वह जिस तरह बस चलाती है ,इसे देख सोशल मिडिया पर लोग उनकी तारीफ करते नहीं तक रहे।
इस वीडियो को इंस्ट्राग्राम पर शेयर किया गया है।सोशल मिडिया पर मिना के एक एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।इस वीडियो पर फेन्स के काफी और कमेंट देखने को मिल रहे है।मिना के वीडियो पर एक यूजर ने लिखा 'भारतीय नारी सब पर भरी .'दूसरे ने लिखा एक नंबर ताई ,माँ जगदम्बा हमेशा आपके साथ है .एक अन्य ने लिखा आपकी हिम्मत को सलाम