जब पत्नी किसी और के साथ भागी तो बदला पूरा करने के लिए पति ने जो किया,यह जानकर रह जाएगे हैरान

 
g

आजकल सोशल मिडिया पर अक्सर कुछ न कुछ वायरल होता होता है।वही अब आपको बता दे की रूबी देवी नाम की महिला 2009 में नीरज नाम के एक शख्स के साथ शादी के बंधन में बंधी।दंपति के चार बच्चे है। कुछ साल बाद नीरज को पता चला की उनकी पत्नी का मुकेश नाम के शख्स के साथ विवाहेतर संबध है। 


फरवरी 2022 में रूबी और मुकेश ने शादी कर ली। जब रूबी के पति को पता चला तो उन्होंने मुकेश के खिलाफ अपनी पत्नी का अपहरण करने के लिए पुलिस शिकायत दर्ज की।आउटलेट के मुताबित नीरज ने अपनी शिकायत में दावा किया किया की इस मामले को खत्म करने  के लिए एक ग्राम पंचायत का आयोजन किया गया था ,लेकिन मुकेश ने अनुपालन करने से माना कर दिया और तव से फरार है।मुकेश भी शादीशुदा है और उनके दो बच्चे भी है।जबरदस्त बात यह है की पता चला की उनकी पत्नी का अनाम भी रूबी था। बदला लेने के लिए नीरज ने मुकेश की पत्नी से शादी करने का फैसला किया। इस जोड़े ने फरवरी 2023 में शादी कर ली। 


वही अब इन अजीबोग़रीबो शादियों की खबरों ने इंटरनेट यूजर्स का ध्यान खींचा। एक यूजर ने लिखा ,'ये सब रूबी देवी के पति का शुरू से ही मुकेश की पत्नी से शादी करने का प्लान था। एक ने कहा ,शादीशुदा लोग एक दूसरे के साथ भर रहे है और यह में अभी तक कुबरा हु।