CANNES 2023 : सारा अली खान ने ब्राइडल लुक में रेड कार्पेट पर धमाकेदार एंट्री मारी

 
F

76 वे कान फेस्टिवल 2023 का आगज हो गया है।16 मई को फ्रेंच रिवेरा में रेड कार्पेट पर सितारों ने अपना जलवा दिखाया।इस दौरान हॉलीवुड इंडस्ट्री से लेकर बॉलीवुड की हसीनाओ ने भी अपनी सुंदरता से सभी का दिल जित लिया है।कोन्स फिल्म फेस्टिवल के पहले दिन सारा अली खान ने डेब्यू किया था।सोशल मिडिया पर एक्ट्रेस का कोन्स लुक काफी वायरल हो रहा है। ALSO RAED : मौनी रॉय ने शार्ट ड्रेस पहन बरपाया कहर,दिए किलर पोज

O

सारा अली खान के लुक की बात करे तो विदेशी कार्पेट पर सारा अली खान ने देसी अंदाज में एंट्री मारी है।उन्होंने खूबसूरत लहंगा पहना है एक्ट्रेस ने आइवरी क्रीम कलर का लहंगा पहना है जिसके साथ उन्हें सर पर दुप्पटा लिया हुआ है।एक्ट्रेस ने अपने लुक को कंप्लीट करते हुए कानो में मैचिंग इयरिंग पहने है।हाथ में डायमंड का ब्रेसलेट पहना है।जिससे सारा अली खान सुंदरता पर चार चाँद लग गए है।एक्ट्रेस का ये ब्राइडल लुक हर किसी को पसंद आ रहा है। 

O

इन दिनों सोशल मिडिया पर सारा अली खान का कोन्स लुक छाया हुआ है।एक्ट्रेस की यह फोटोज सोशल मिडिया पर जमकर वायरल हो रही है।इनकी ये फोटोज देख लोगो के लिए नजरे हटाना काफी मुश्किल हो गया है।इनकी इन फोटोज पर इनके फैंस के काफी लैस और कमेंट देखने को मिल रहे है।सारा अली खान के वर्कफ़्रंट की बता करे तो वह इन दिनों फिल्म ;जरा बचके जरा हटके ' को लेकर सुर्खियों में बनी हुई है।हाल हिमे इस फिल्म का ट्रेलर लॉन्च हुआ है।