CANNES 2023 : उर्वशी रौतेला ने पहनी ऐसी ड्रेस,जिसे देख लोगो को याद आई गोल्ड फिश

 
G

बॉलीवुड ऐक्ट्रेस उर्वशी रौतेला आज किसी पहचान की मोहताज नहीं रह गयी है।ये आज लोगो के दिलो पर राज करती है।ये अक्सर किसी कारण से चर्चा का विषय बनी रहती है।इनकी फैंस फॉलोइंग काफी अच्छी है।ये सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है।वही इन दिनों ऐक्ट्रेस 76ve कोन्स फिल्म फेस्टिवल में अपनी अदाओ से सभी के होश उड़ा रही है।हर दिन एक्ट्रेस का पहले से भी ज्यादा सिजलिंग लुक देखने को मिल रहा है।रेड कार्पेट उर्वशी हुस्न के जलवे बिखेर ही रही है।इसके अलावा वह फ़्रांस में ग्लैमरस अंदाज़ में फोटोशूट भी करवा रही है। 

P

इन फोटोज में उर्वशी रौतेला ऑफ शोल्डर गोल्डन गाउन पहने दिखाई दे रही है।जिसके साइड्स में फ्रिल डिजाइन किया गया है।इन फोटोज में ऐक्ट्रेस कैमरे के समाने अलग अलग पोज देती दिखाई दे रही है।इनकी ये फोटोज सोशल मिडिया पर जमकर वायरल हो रही है। इन फोटोज में इनका हॉट लुक देखने को मिल रहा है।उर्वशी रौतेला एलिगरेसी के साथ इस लुक को केरी किया है। ALSO READ : श्वेता तिवारी ने शार्ट ड्रेस में कराया बोल्ड फोटोशूट,दिए ऐसे ऐसे पोज

इन फोटोज में उर्वशी रौतेला ने अपने बालो को हाई बन बनाकर बांधा है न्यूड मेकअप में बेहद खूबसूरत लग रही है।एक्सेसरीज के तोर पर उन्होंने गोल्ड और डायमंड का नेकपीस पहना है।उर्वशी ने अपने इस स्टाइलिश लुक को सटल बेस,गिलटरी चीक्स,स्मोकी ब्राउन शाइनी आइज और न्यूड ग्लॉसी लिप्स से कंप्लीट किया है।जिससे इनकी सुंदरता पर चार चाँद लग गए है।इनकी ये फोटोज देख लोगो के लिए नजरे हटाना काफी मुश्किल हो गया है। 

H

उर्वशी रौतेला की ये खूबसूरत फोटोज इनके फैंस को काफी पसंद आ रही है।इनकी इन फोटोज पर इनके फेन्स के काफी लाइक्स और कमेंट  देखने को मिल रहे है।वर्कफ़्रंट की बात करे तो उर्वशी रौतेला जल्द तेलुग फिल्म ब्लेक रोज में दिखाई देने वाली है।इसके बाद वह दिल है ग्रे में दिखाई देगी।इसके अलावा म्यूजिक वीडियो लगातार साइन कर रही है।