साउथ अफ्रीका में अपने फैंस के साथ में मस्ती करती हुई दिखी करीना कपूर खान, फोटोज वायरल

 
xcx

बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान इन दिनों साऊथ अफ्रीका में अपनी फैमिली के साथ में इंजॉय कर रही है। इस दौरान करीना और उनके पति सैफ अली खान की तस्वीरें सोशल मीडिया के ऊपर तेजी से वायरल हो रही है। कल तैमूर की एक तस्वीर सामने आई है जिसमे दोनों जीप के साथ में पोज देते हुए दिख रहे है वहीं अब करीना कपूर अपनी एक लेटेस्ट फोटो शेयर कर दी है जिसमे वह चील करती हुई नजर आ रही है। इस तस्वीर को शेयर करने के साथ ही करीना ने एक दिलचस्प कैप्शन भी दिया है। 

इस तस्वीर को शेयर करते हुए करीना कपूर ने केप्शन में लिखा है "आप क्या कर रहे हो? कुछ नहीं...आप क्या कर रहे हो? कुछ नहीं...बस अपने नए दोस्तों के साथ एन्जॉय कर रही हूं"। बेबो के इस कैप्शन के बाद लोग गेस करने में लगे हैं कि उनके ये नए दोस्त आखिर कौन है।  करीना ने कैप्शन के साथ इमोजी का भी इस्तेमाल किया है। इसमें से एक इमोजी ज़ेब्रा का है, जिससे पता चलता है कि ये ही उनके नए दोस्त हैं। करीना इनके बारे में ही बात कर रही हैं. करीना कपूर के इस पोस्ट को 3 लाख से भी अधिक लाइक्स आ गए हैं। 

इस तस्वीर में करीना के लुक की बात करे तो एक्ट्रेस डेनिम लुक में बेहद कुल नजर आ रही है। एक्ट्रेस का ये लुक उनके फैंस को काफी ज्यादा पसंद आ रहा है। फैंस तस्वीर को देखने के बाद में अलग अलग कमेंट कर रहे है। एक यूजर ने फोटो पर कमेंट करते हुए लिखा है, "ओह माय गॉड। आप बहुत प्यारी लग रही हो". तो वहीं एक अन्य ने लिखा है, "आप ज़ेब्रा की बात कर रही हो ना मैम"। वहीं एक अन्य लिखते हैं, "सैफ का वेट कर रही हो"। वहीं अधिकतर लोग कमेंट सेक्शन में करीना का केन्या में स्वागत करते दिखे। also read :मौनी रॉय ने रिवीलिंग स्कर्ट पहन बालकनी मे दिखाया कातिलाना अंदाज