शिल्पा शेट्टी शीयर बॉडीकॉन टॉप और एसिमेट्रिकल स्कर्ट में वीकेंड पर तड़का लगाने के लिए तैयार है

 
g

बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी आज किसी पहचान की मोहताज नहीं रह गयी है।इनकी फैंस फॉलोइंग काफी अच्छी है।ये सोशल मिडिया पर काफी एक्टिव रहती है।शिल्पा शेट्टी का वॉर्डरोब चीस बेहद अच्छा है।उनके वॉर्डरोब कलेक्शन में ब्यूटीफुल प्रीत और डार्क कलर्स का कमाल का कॉम्बिनेशन मिलेगा।हाल में एक्ट्रेस ने अपनी कुछ फोटोज शेयर की है।जिनमे वह जबरदस्त कमान के समर फैशन गोल्स देती दिखाई दे रही है।इन फोटोज में एक्ट्रेस बॉडीकॉन फिट के साथ फूल स्लीव शीयर टॉप पहना है ,जिसे उन्होंने ब्रालेट के साथ पेयर किया है। वही ब्लू कलर पेलेट में शिल्पा की एसिमिट्रिकल रेप स्कर्ट ने उनके लुक में चार चाँद लगा दिए थे। also raed : अवनीत कोर ने कराया बोल्ड फोटोशूट,दिए ऐसे ऐसे पोज

शिप्ला की ऑलिव ग्रीन रेप ड्रेस हर तरह से केजुअल लेकिन शानदार है।फूल स्लीव वाले ऑउटफिट में कमर पर रेप डिटेल्स के साथ प्लजींग नेकलाइन थी। साथ ही ड्रेस में प्लजींग हेमलाइन थी जिसमे ड्रामेटिक टच शामिल है।मोनोक्रोमेटिक लुक में केजुल टच जोड़ने केलिए एक्ट्रेस ने व्हाइट स्नीकर्स का ऑप्शन चुना था। शिल्पा ने कोहल आइज और ग्लॉसी लिप्स के साथ अपना लुक कम्प्लीट किया था। 

g
शिल्पा शेट्ट ने क्लॉदिंग बॉन्ड अर्चना राव का आल व्हाइट ऑउटफिट चुना था।उनकी ड्रेस में जम्पसूट शामिल था जिसमे वी नेकलाइन,फ्लेयर्ड पेंट के साथ फिगर स्किमिंग सुलहुट था।उन्होंने इसके साथ एक स्टेटमेंट केरी किया था,जिसने उनके स्टाइल को और भी ज्यादा खूबसूरत बना दिया है। शिल्पा की एक्सेसरीज में ट्रांसपेरेंट हिल्स,गोल्स इयरिंग्स शामिल थे।