दुनिया की फर्स्ट लेडी के लिए सेलिब्रिटी शेफ कुणाल कपूर ने बनाया, बाजरे का खिचड़ा, स्वाद चखते ही अक्षता मूर्ति मुंह से निकला......वाह

इन दिनों देश की राजधानी नई दिल्ली में G-20 शिखर सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है जिसमें अलग अलग देशो के प्रतिनिधियों ने भाग लिया है इस दौरान उनका काफी शानदार स्वागत किया जा रहा है वहीं भारत के सेलिब्रेटी शेफ कुणाल कपूर को जी 20 सम्मेलन में यूके, जापान और तुर्की की फर्स्ट लेडी के लिए पकवान बनाने का मौका मिला है जिस पर उन्होंने अपनी ख़ुशी प्रकट की और बताया की उन्होंने जी-20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने आईं दुनिया की फर्स्ट लेडीज के लिए खाने में क्या बनाया।
अक्षता मूर्ति को कुणाल कपूर ने खिलाई खास डिश
सेलिब्रिटी शेफ कुणाल कपूर ने यूके की फर्स्ट लेडी अक्षता मूर्ति और जापान और तुर्की समेत 42 देश की फर्स्ट लेडी के लिए मशरूम ज्वार खिचड़ा बनाया था। वहीं कुणाल कपूर ने बताया कि जैसे ही अक्षता जी ने खिचड़ा का पहला निवाला खाया तो उन्होंने कहा वाह... यह घर वापसी की सबसे अच्छी गर्मजोशी है, जो मुझे मिल सकती है।
कुणाल कपूर ने शेर की जी-20 समिट की तस्वीर
हाल ही में कुणाल कपूर ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर कुछ तस्वीरें शेयर की है, जिसमें जी-20 शिखर सम्मेलन में वह अपनी बनाई हुई डिश प्रेजेंट करते हुए नजर आ रहे हैं। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन ने लिखा जी-20 शिखर सम्मेलन में यूके, जापान और तुर्की की प्रथम महिलाओं की सेवा करने का अवसर पाकर और अविश्वसनीय रूप से सम्मानित और उत्साहित महसूस कर रहा हूं। इस अवसर को मैं हमेशा याद रखूंगा।
दुनियाभर में मनाया जाएगा मिलेट ईयर
सयुक्त राष्ट्र ने भारत के एक प्रस्ताव के बाद साल 2023 को अंतरराष्ट्रीय मिलेट ईयर घोषित कर दिया है। भारत खुद को बाजार के लिए वैश्विक केंद्र के रूप में स्थापित करने पर काम कर रहा है। यह अनाज न सिर्फ आसानी से अवेलेबल होता है, बल्कि काफी किफायती और पौष्टिक गुणों से भरपूर होता है। बाजरे की खेती को बढ़ावा देने के लिए और दुनिया भर में बाजरे के महत्व को बताने के लिए ही पूरी दुनिया में मिलेट ईयर मनाया जा रहा है। also read : Ginger Benefits : जानिए, अदरक से शरीर को होने वाले जादुई फायदों के बारे में