घर पर बनाए बच्चो के लिए स्वादिष्ट स्प्रेड,खाने में बेहद लाजवाब

 
f

सभी घरो में बच्चे सब्जी रोटी या ब्रेड को बिना स्प्रेड के खाने में बहुत नखरे करते है।अपने बच्चो को रोटी खिलाने के लिए कई तरीके अपनाती है ,जिससे बच्चे भरपेट खाना खा ले।ऐसे में आपके लिए एक बढ़िया और टेस्टी स्प्रेड की रेसिपी लेकर आये है।आप घर पर स्प्रेड को बनाए और बच्चो के ब्रेड और रोटी में लगाकर सर्व करे। also read : इस दीवाली बनाए पालक की क्रिस्पी चकली,यह रही सरल रेसिपी

स्ट्रॉबेरी क्रीम चीज स्प्रेड बनाने के लिए सामग्री 
क्रीम चीज एक पैकेट,2 बड़े चम्मच चीनी स्वीटनेस के लिए,एक कप स्ट्रॉबेरी 

कैसे बनाने स्ट्रॉबेरी क्रीम चीज स्प्रेड 
स्ट्रॉबेरी क्रीम चीज स्प्रेड बनाने के लिए सबसे पहले क्रीम को रम टेम्प्रेचर में लाए जिससे वह सॉफ्ट और चिकना हो जाए। रूम टेम्प्रेचर में लाने से क्रीम चीज फटने और स्प्रेड करने में आसानी हो।एक मिक्सिंग बाउल ले और उसमे चीनी पाउडर या दाने वाली छनि को ही ले और स्टॉबेरी को डालकर अच्छे से मेश कार ले। 

g

अब चीनी और स्ट्रॉबेरी के मिश्रण में क्रीम और चीज डाले।दोनों को मिक्स करने के बाद अच्छे से फेट ले जिससे स्ट्रॉबेरी टेस्ट क्रीम में अच्छे से मिल जाए।अब सामग्री को एक साथ अच्छे से मिला ले,जिससे  एक अच्छा और टेस्टी स्प्रेड बनाकर तैयार करे और खाने में अच्छा लगे।सभी चीजों को चम्मच की मदद से तब तक मिक्स करते रहे जब तक यह अच्छे से मिल नहीं जाए।स्प्रेड बनाने के बाद इसे कुछ देर के लिए छोड़ दे जिससे सभी चीजे अच्छे से मिक्स होने के बाद खाने में टेस्टी लगे।अब आपका ब्रेड बैंकर तैयार है इसे अपने पसंदीदा संकेस के साथ स्प्रेड करे और स्वाद का मजा ले। 

स्ट्रॉबेरी क्रीम चीज बनाने के लिए टिप्स 

आप स्ट्रॉबेरी को बारीक़ पीसकर उसके पेस्ट को भी क्रीम के साथ मिला सकती है ,ये स्प्रेड को ज्यादा चिकना बनाने में मदद करेगा।चीनी के बजाए चीनी पाउडर का इस्तेमाल करे।इसे ज्यादा चिकना बनाएगा।आप स्ट्रॉबेरी एसेंस और फ़ूड कलर का भी इस्तेमाल  इस स्प्रेड को बनाने के लिए कर सकती है। सभी सामग्री को जितनी अच्छी तरह से मिक्स करेंगे स्वाद उतना ही अच्छा बनेगा।