रोज रोज पराठे खा खाकर हो गए बोर, तो ट्राई करे यह क्रिस्पी और लाजवाब रेसिपी, बनाने में है बिल्कुल आसान

 
sas

जब कभी नाश्ते की बात होती है तो ज्यादातर लोग पराठे का सेवन करना ज्यादा पसंद करते है लेकिन हर रोज एक ही एक चीज खाने से हम बोर हो जाते है और हर रोज पराठे का सेवन करना हमारी सेहत के लिए भी अच्छा नहीं होता है ऐसे में यदि आप कुछ अलग ट्राई करने के बारे में सोच रहे है तो आज हमको कुछ आपको एक आसान रेसिपी बता रहे है जो सेहत के लिए अच्छा होने के साथ साथ बनाने में भी काफी आसान है। यह सब्जियों से बनी रोटी सेहत के लिए अच्छी तो होती है ये न केवल एनर्जेटिक होती है, बल्कि खाने में भी काफी स्वदिष्ठ होती है तो आइए जानते है इसे बनाने की आसान रेसिपी के बारे में जानते है। 

सामग्री 
आटा
उबली हुई हरी सब्जियां
नींबू का रस
भुना जीरा पाउडर
काली मिर्च पाउडर
हरी मिर्च
धनिया पत्ती
प्याज 
तेल 

बनाने की विधि 
इसे रेसिपी को बनाने के लिए सबसे पहले सभी सब्जियों को अच्छे से काट लीजिए और मटर, गाजर,  फूलगोभी, कॉर्न, शिमला मिर्च, पालक को थोड़े से पानी में डालकर अच्छे से उबाल लीजिए इसके बाद में कुछ समय तक ठंडा होने देवे और अच्छे से मसल कर सामग्री तैयार कर ले। इसके बाद में आता गूंथे और आते से लोई बनाकर इसमें सब्जियों को भर दे और हलके हाथो से भरे। आप गर्म तवे पर डालकर दोनों तरफ से अच्छे से सेंक ले इसके बाद में दही, आचार या चटनी के साथ में खा सकते है। also read : 
इस जन्माष्टमी बनाए ये बंगाली कच्चा गोला,जानिए सरल रेसिपी