Snacks Recipe : शाम के स्नेक्स के लिए है तो कन्फ्यूज, तो जान लीजिए इस आसान रेसिपी के बारे में खाने में होती है टेस्टी और क्रंची

 
asa

दिनभर ऑफिस का काम करने और इधर उधर की भागदौड़ के कारण थकान होने लगती है। वहीं शाम होते है कुछ लोगो को जोर से भूख लगती है। ऐसे में कुछ समझ नहीं आता कि आखिर क्या खाना चाहिए। शाम के स्नेक्स के लिए यदि आपको भी कन्फ्यूजन रहता है तो आज हम आपके लिए लेकर के आ गए है हेल्दी और क्रिस्पी स्नेक्स। जो बनाने में काफी आसान होता है इसके साथ ही बारिश के मौसम में इसे खाने का मजा ही कुछ अलग होता है। तो आइए जानते है फ्राइड अनियन रिंग्स बनाने की आसान रेसिपी 

फ्राइड अनियन रिंग्स बनाने के लिए सामग्री : 
1 कप मैदा, 
3 चम्मच कॉर्न फ्लॉर, 
आधा चम्मच बेकिंग सोडा, 
लहसुन पाउडर-1 चम्मच, 
काली मिर्च पाउडर-1 चम्मच, 
1 अंडे का सफेद भाग, 
5 से 6 बड़े प्याज, 
ब्रेड क्रम्ब्स-1 कप, 
तेल, 
नमक 

फ्राइड अनियन रिंग्स बनाने की आसान रेसिपी 
फ्राइड अनियन रिंग्स बनाने बड़े साइज़ के 5 से 6 प्याज ले लेवे इसके बाद में इसे गोल आकार में काट लें। 
इसके बाद एक बड़े बाउल ले लेवे इसमें मैदा, कॉर्न फ्लॉर, नमक, काली मिर्च पाउडर, लहसुन पाउडर और बेकिंग पाउडर को डालकर मिक्स करके अच्छे से गाढ़ा घोल तैयार कर लें। 
अब एक बड़ी प्लेट में ब्रेड क्रम्ब्स को फैला लें। फिर एक कटोरी में अंडे को फोड़कर इसका सफेद पार्ट निकालकर अलग कर लें। फिर इसमें नमक मिक्स करें। 
अब थोड़ा सा तेल डालकर गैस पर एक कढ़ाई रख लेवे। इसके बाद में प्याज के रिंग्स को अंडे की सफेदी में डालें और फिर मैदे के घोल में डिप करें। फिर इसपर ब्रेड क्रम्ब्स लगाकर तेल में डालकर अच्छे से तल लेवे। 
इसके बाद एक एक करके प्याज के सारे छल्लों को तेल में सुनहरा होने तक भून ले। 
प्याज के सभी रिंग्स को इसी तरह तल लीजिए। इसके बाद में फिर एक प्लेट में निकालें और गरमा-गरम चटनी या सॉस के साथ खावे।  

also read : त्वचा को ग्लोइंग और खूबसूरत बनाने में लिए हल्दी में इस चीज को मिलाकर लगाए