इस सरल रेसिपी से बनाए केले का स्वादिष्ट हलवा,यह रही आसान रेसिपी

सर्दियों का मौसम शुरू हो गया है। हर कोई गर्म गर्म हलवा खाना पसंद करता है।सर्दी के मौसम में गाजर के हलवे का ज्यादा सेवन करना पसंद करते है।लेकिन गाजर का हलवा बार बार नहीं खाया जा सकता है।ऐसे में कुछ अलग ट्राई का सकते है।ऐसे में आप केले और आटे का हलवा बना सकते है।इसकी रेसिपी सरल है।जिसे बनाना न सिर्फ आसान है बल्कि स्वाद भी लाजवाब गए। तो आइये जानते है केले का हलवा बनाने की सरल रेसिपी के बारे में also read : इस दीवाली बनाए गुलकंद और नारियल से स्वादिष्ट मिठाई,स्वाद होगा लाजवाब
बनाने का तरीका
केले और आते का हलवा बनाने के लिए सबसे पहले सभी सामान को एक जगह रख ले।फीर केले के छिलके और छोटे छोटे टुकड़ो में काट ले। अब टुकड़ो को मेष करे या मिक्सर जार में पीस ले।इस दौरान गैस पर एक कढ़ाई रखे और देसी घी डालकर गर्म होने दे।
इसके बाद इसमें मेष किआ हुआ केला और आटा डालकर रोस्ट करे।लगातार हल्की आंच पर चलाते हुए सभी सामग्रियों को डाल दे।ऊपर से ड्राई फ्रूट्स डालकर पकाए और एक कटोरे में निकालकर गरमा गर्म सर्व करे। केले में कई पोषक तत्व पाए जाते है।यह सेहत के लिए बेहद लाभदायक है। इसमें प्रोटीन ,कार्बोहाइड्रेड आदि मौजूद है।