ODI वर्ल्ड कप के लिए 20 प्लेयर्स हुए शॉर्टलिस्ट एक जनवरी को द्रविड़,रोहित, और चेतन शर्मा के बीच में 4 घंटे तक चली रिव्यू मीटिंग

भारतीय कंट्रोल बोर्ड ने साल के पहले दिन मुंबई में रिव्यू मीटिंग की है। इसमें रोहित शर्मा हेड कोच राहुल द्रविड़ चीफ वीवीएस लक्ष्मण बीसीसीआई प्रेसिडेंट रोजर बिन्नी, सेक्रेटरी जय शाह और पूर्व चीफ सिलेक्टर चेतन शर्मा शामिल हुए। मीटिंग में एशिया कप और टी20 वर्ल्ड कप में हार की वजह से काफी मंथन किया गया। साथ ही 2023 में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप के लिए 20 प्लेयर्स को शॉर्टलिस्ट किया हैं।
बीसीसीआई की रिव्यू मीटिंग में लिए गए फैसले
इमर्जिंग प्लेयर को टीम इंडिया का ऐसा बनने के लिए डोमेस्टिक क्रिकेट खेलना जरूरी होगा।
टीम इंडिया में सिलेक्शन के लिए यो यो टेस्ट और डॉक्टर जरूरी होंगे। इन्हें पास करने के बाद ही प्लेयर टीम इंडिया का हिस्सा बन सकेंगे।
वनडे वर्ल्ड कप वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप और टीम इंडिया के फ्यूचर टूर प्रोग्राम को ध्यान में रखते हुए NCA सभी IPL फ्रेंचाइजी के साथ प्लेयर्स के वर्क लोड मैनेजमेंट को मॉनिटर करेगी।
BCCI shortlists 20 players for 2023 WC, discusses Yo-Yo test, workload management in review meeting
— ANI Digital (@ani_digital) January 1, 2023
Read @ANI Story | https://t.co/nPR2XdpSNs#BCCI #BCCIReviewMeeting #JayShah #RahulDravid #RohitSharma #ICCWorldCup2023 #YoYoTest pic.twitter.com/XlHle6sqGr
BCCI shortlists 20 players for 2023 WC, discusses Yo-Yo test, workload management in review meeting
— ANI Digital (@ani_digital) January 1, 2023
Read @ANI Story | https://t.co/nPR2XdpSNs#BCCI #BCCIReviewMeeting #JayShah #RahulDravid #RohitSharma #ICCWorldCup2023 #YoYoTest pic.twitter.com/XlHle6sqGr
20 खिलाड़ी ही कर सकेंगे ट्राय
2023 वनडे वर्ल्ड कप के लिए जिन्हें 20 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया गया है। पुणे ही वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया में ट्राय किया जाएगा। इनमें से ही वर्ल्ड कप के 15 मेंबर्स को स्क्वाड तैयार किया जाएगा। वनडे वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया 5 सीरीज खेलेगी। सभी में तीन तीन मैच होंगे। 50 ओवर का एशिया कप भी खेला जाएगा।
20 खिलाड़ियों के पास खुद को साबित करने के लिए 15 से ज्यादा वनडे मैच रहेंगे। इस बार का वनडे वर्ल्ड कप पूरी तरह से भारत में खेला जाएगा। इसका आयोजन अक्टूबर-नवंबर के बीच होगा। हालांकि शॉर्टलिस्ट किए गए 20 खिलाड़ियों के नाम अभी तक जारी नहीं किए गए हैं।
4 घंटे तक चली मीटिंग
रोहित शर्मा राहुल द्रविड़ नेशनल क्रिकेट एकेडमी के चीफ वीवीएस लक्ष्मण और टीम इंडिया के पूर्व कलेक्टर चेतन शर्मा के साथ मुंबई में हुई मीटिंग करीब 4 घंटे तक चली। 2023 में टीम इंडिया के टारगेट पर भी ब्रेनस्टॉर्मिंग की गई।
साल 2023 में भारत को वनडे वर्ल्ड कप खेलना है साथ ही इस साल में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल भी होना है। अगर भारत फरवरी-मार्च के दौरान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट की सीरीज खेलता है तो टीम लगातार दूसरी बार WTC का फाइनल खेल सकती है। पिछली बार भी हम फाइनल खेले थे। लेकिन वहां हमें न्यूजीलैंड के खिलाफ 8 विकेट से हार मिली थी। also read : Rishabh Pant : टीम इंडिया के क्रिकेटर ऋषभ पंत सड़क हादसे में हुए घायल, सामने आई एक्सीडेंट के सीसीटीवी फोटोज