दूसरे वनडे मैच के बाद अब इस भारतीय खिलाड़ी के लिए खतरा,नहीं मिलेगा टीम इंडिया में खेलने का मौका

भारत और श्रीलंका के बीच चल रहे तीन वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा वनडे मैच कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में खेला गया है। जहां मैच में श्रीलंका टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। लेकिन एक बार फिर श्रीलंका के बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों के आगे बुरी तरह से पछाड़ खाते हुए नजर आए और पूरे 50 ओवर के लिए बिना ही 215 रनों पर ऑल आउट हो गए।
इंडिया टीम की तरफ से सभी गेंदबाजों विकेट चटकाए लेकिन भारत के गेंदबाज मोहम्मद शमी विकेट नहीं ले पाए जिसके बाद अब उनका करियर समाप्त होता हुआ नजर आ रहा है।
शमी को दूसरे वनडे मैच में नहीं मिला विकेट
दूसरे वनडे मैच में भारत के गेंदबाजों ने केंद्र से आग ऊगली। उन्होंने मेहमान टीम को शुरू में ही घुटने टेकने के लिए मजबूर कर दिया.। श्रीलंका की टीम अपने 5 विकेट महज 125 रन के स्कोर पर ही गंवा दिए। इसके बाद भी वह सम्मान नहीं सके और पूरी टीम 50 ओवर खेले बिना 215 रनों पर ऑल आउट हो गई। श्रीलंका की ओर से केवल डेब्यूटेंट नविन्दु फर्नांडो ने 50 रन की पारी खेली बाकी कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया।
भारतीय टीम की तरफ से मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव ने तीन-तीन विकेट झटके जबकि उमरान मलिक ने दो विकेट लिए और अक्षर पटेल ने 1 विकेट अपने नाम किया वही मोहम्मद शमी इस मैच में एक भी विकेट नहीं ले सके। मोहम्मद शमी के इस प्रदर्शन के बाद अगले मैच में उन्हें बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है।
यह खिलाड़ी टीम के लिए बना खतरा
दूसरे वनडे मैच में जब मोहम्मद शमी एकदिवसीय मुकाबले में गहरी छाप छोड़ने में नाकाम साबित हुए तो उन्हें पिछले मुकाबले में भी महज एक ही विकेट मिला था। उनकी इस प्रदर्शन को देखते हुए टीम के लिए खतरा साबित हो सकते हैं क्योंकि इस समय भारतीय टीम में अर्शदीप सिंह उमरान मलिक और मोहम्मद सिराज जैसे गेंदबाज आ रहे हैं जो लगातार अपने प्रदर्शन से लोगों को प्रभावित कर रहे हैं। यदि शम्मी का ऐसा प्रदर्शन रहता है तो वह जल्द ही टीम इंडिया से बाहर हो सकते हैं। also read : रोहित शर्मा को लेकर आपस में भिड़े संजय मांजरेकर और गौतम गंभीर, कहा- रिकी पोटिंग से भी बेहतर खिलाड़ी रोहित शर्मा