BCCI एपेक्स काउंसिल की मीटिंग में लेगी कड़े फैसले, इन 3 युवा खिलाड़ियों की बदलेगी किस्मत

 
vghj

टी20 विश्व कप में टीम इंडिया के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद में BCCI एक्शन में नजर आ रहा है। BCCI के नए अध्यक्ष बनने के तुरंत बाद रोजर बिन्नी ने पहले चयन कमेटी को बर्खास्त कर दिया है। अब BCCI कुछ और कड़े फैसले लेने जा रहा है, जिसके तहत आने वाली टीम इंडिया में सीनियर खिलाड़ियों की बड़ी गाज कम हो सकती है। 

इन सीनियर खिलाड़ियों का कट सकता है पता 
BCCI  के नए फेसलो को लेकर के एक बड़ी खबर सामने आ रही है जिसके तहत BCCI 21 दिसम्बर को होने वाली एपेक्स काउंसिल की मीटिंग में कुछ कड़े फैसले ले सकती है। जिनमे टीम इंडिया के कुछ सीनियर खिलाड़ियों को सेंट्रल काॅन्ट्रैक्ट से बाहर किया जा सकता है। इनमे इशांत शर्मा, आजिंक्य रहाणे और रिद्धिमान साहा जैसे खिलाड़ियों के नाम शामिल है। 

इन तीनो खिलाड़ियों का पिछले कुछ समय से टेस्ट क्रिकेट से बाहर चल रहे है। इन खिलड़ियों को टेस्ट में वापसी के संकेत कम नजर आ रहे है। यही वजह है BCCI नए साल के पहले टीम इंडिया के इन खियलदियो को सेंट्रल काॅन्ट्रैक्ट से बाहर कर सकती है। या फिर इनका काॅन्ट्रैक्ट खत्म कर सकती है।

इन खिलाड़ियों को हो सकता है प्रमोशन 
BCCI के नए काॅन्ट्रैक्ट के तहत कुछ नए और युवा खिलाड़ियों को सेंट्रल काॅन्ट्रैक्ट में जोड़ा जा सकता है। इसके साथ ही अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का प्रमोशन भी किया जा सकता है। इन खिलाड़ियों में सूर्यकुमार यादव, शुभमन गिल, ईशान किशन का नाम शामिल है। 

बीसीसीआई के अधिकारी ने पीटीआई को बताया
सूर्यकुमार यादव ग्रुप C में शामिल है, लेकिन पिछले एक साल के प्रदर्शन के तहत ग्रुप ए नहीं तो कम से कम ग्रुप बी में पदोन्नति के हकदार हैं।वह ICC की मौजूदा टी20 रेणिकिंग के शीर्ष स्तर के बल्लेबाज है और केटेगरी A में जगह पाने के दावेदार है। शुभमन गिल अब नियमित तोर पर दो फॉर्मेट टेस्ट व वनडे खेलते है और वह वह ग्रुप सी से ग्रुप बी में पदोन्नति की उम्मीद कर रहे होंगे। वहीं ईशान किशन ने भी पिछले कुछ समय से कोई मैच नहीं खेला है। उन्हें इस सूचि में जगह मिलना लगभग तय है। 

यह 21 दिसम्बर को BCCI की एपेक्स काउंसिल बैठक के बाद ही पता चलेगा कि कौन सा खिलाड़ी टीम इंडिया के सेंट्रल कॉन्ट्रक्ट में शामिल है और कौन से खिलाड़ी को सेंट्रल काॅन्ट्रैक्ट से बाहर किया जाएगा।