BPL 2023 : बांग्लादेश प्रीमियर लीग में खेलने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर की एंट्री,दो साल का कॉन्ट्रेक्ट किया साइन

भारत के पूर्व अंडर 19 वर्ल्ड कप कप्तान उन्मुक्त चंद्र बलदेश प्रीमियर लीग में चटोग्राम से जुड़ गए है।चंद्र ने आयोजित खिलाड़ियों के ड्राफ्ट में चुना गया। इस प्रकिया में वह बीपीएल फ्रेंचाइजी के लिए साइन करने वाले पहले भारतीय खिलाडी बने। भारत को साल 2012 में अपनी कप्तानी में अंडर 19 वर्ल्ड कप जितने वाले पूर्व भारतीय क्रिकेटर उन्मुक्त चद्र बांग्लादेश प्रीमियर लीग के अगले सीजन में खेलते हुए दिखाई देंगे
।
यानी की भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अनुसंबधित क्रिकेटरों को विदेशो लीग में खेलने की अनुमति नहीं है।हालांकि उन्मुक्त के साथ ऐसा नहीं है। उन्होंने 2022 में USA के मेजर लीग क्रिकेट MLC के साथ तीन साल के करार पर हस्ताक्षर करने का फैसला लेते हुए भारत में घरेलू क्रिकेट से पूरी तरह सन्यास ले लिया था।
चंद्र ने 2012 में ऑस्ट्रेलिया में आयोजित अंडर 19 वर्ल्ड कप में भारत की अंडर 19 टीम को खिताबी जित दिलाई थी।उन्होंने फ़ाइनल में शतक बनाया था और उन्हें प्लेयर ऑफ़ द टुर्नाम्नेट चुना गया था। वही शुरूआती सफलता के बाद उनका अंतराष्टीय करियर उम्मीद के अनुसार नहीं चल पाया।भारतीय क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद से चंद्र मेलबर्न रेनेगेड्स के लिए बिग बेष लीग में खेलने भी गए है। तभी से वह पूरी दुनिया की टी 20 लीग में खेलने इच्छुक है।
चैलेंजर्स ने चंद को बदलदेश प्रीमियर लीग सीजन के लिए विदेशी खिलाड़ियों की श्रेणी से दूसरे दौर में चुना है। BPL 2023 का सीजन 6 जनवरी से शुरू होना है।चैलेंजर्स के मालिक रिफ़तुज्जमा ने ड्राफ्ट होने के बाद मिडिया से कहा 'हमने उसे चंद चुना है क्युकी हम अपनी टीम में एक भारतीय को शामिल करना चाहते थे और साथ ही हमारे पास भारत में एक फेंस आधार भी हो सकता है। आपको बात दे की दये हाथ का यह बल्लेबाज अभी तक अमेरिका के लिए क्रिकेट खेल रहा था ,लेकिन अब बीपीएल में भी उपयुक्त नजर आएगे।