क्या आप भी जानते है जिस ग्राउंड में बाउंड्री के बाहर बॉल पकड़ते,14 साल बाद उसी ग्राउंड में कप्तानी की

 
h

अक्टूबर 2007 की बात है,लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में पाकिस्तान और सॉउथ अफ्रीका की टीमें आमने सामने थी।जैसे ही कोई बोल बाउंड्री लाइन के बाहर आती ,13 साल का एक बच्चा तेजी से उसकी तरह लपकता और सबसे पहले पकड़ता।उसके अंदर गजब का जोश और जूनून था। घर लौटने के बाद वो बच्चा रात को सो नहीं पाता।पूरी रात सपने में मोहम्मद युसूफ और साऊथ अफ्रीका के एबी दी विलियर्स को खेलते देखता। तब किसी को नहीं पता था ,ते बच्चा कौन है। 

h

14 साल बाद यानी फरवरी 2021 ,जगह वही गद्दाफी स्टेडियम। एक बार फिर से पाकिस्तान और साऊथ अफ्रीका आमने समाने,लेकिन इस बार वो बच्चा बाउंड्री लाइन के बाहर नहीं ,बल्कि स्लिप में खड़े होकर फील्डिंग सजा रहा था,पाकिस्तान टीम को लिड कर रहा था।तेज तरार मैच जिताऊ और दुनिया के टॉप बेट्समेन में शुमार बाबर आजम के रूप में उसकी पहचान बन गयी थी।आज पाकिस्तान की टीम उसी बाबर आजम की कप्तानी में वर्ल्ड कप रनरअप रही है।अब बाबर दुनिया के नम्बर वन वनडे प्लेयर है। टेस्ट में तीसरे और टी 20 में चौथे नम्बर पर है। 

बाबर की बात करे तो बाबर लाहौर के रहने वाले बाबर बचपन में अपने पिता के साथ गफदी स्टेडियम मैच देखने आते थे।धीरे धीरे उनकी दिलचस्पी क्रिकेट में बढ़ने लगी। एक बार तो बाबर ने जेपी डुमिनी का सिक्स ब्राउंड्री के बाहर लपक लिया था।तब कमेंटेटर्स ने उसकी तारीफ की थी। पिता आजम सिद्दीकी भाप गए की बेटे की दिलचस्पी क्रिकेट में है।उन्होंने बाबर को मुस्लिम मोडल कसोल में क्रिकेट की कोचिंग लेने के लिए भेजा। यहाँ मोहम्मद यूनिस कोच थे। 

g

यूनिस ने बाबर को पहले दिन ही एक सीख दी। वो सीख थी- सबसे पहले नेट पर और सबसे लास्ट में जाओ। बाबर ने इसे फॉलो भी किया। वो 7-8 किलोमीटर पैदल चलकर सबसे पहले क्लब आते, नेट प्रैक्टिस करते और सबसे आखिर में जाते।यूनिस ने बाबर को पहले दिन ही एक सिख दी।वो सिख सबसे पहले नेट पर और सबसे लास्ट में जाओ।बबर ने इस फॉलो भी किया। वो 7-8 किलोमीटर  पैदल चलकर सबसे पहले क्लब आते ,नेट प्रेक्टिस करते और सबसे आखिर में जाते। इसके बाद बाबर को नया मंत्र मिला -ोहली बूल भी तुम और आखिरी बोल भी। यानी विकेट नहीं देना है। 

g

इसके आबाद बाबर का सिलेक्शन नेशनल क्रिकेट एकेडमी यानि नका के लिए हो गया। एक दिन पाकिस्तान के पूर्व ओपनर और कोच मुदरसर नजर की निगाह पर पड़ी।उन्होंने बाबर से कहा - बीटा बेटिंग पर ध्यान दे। इसके बाद बबरर ने बेटिंग पर फॉक्स करना शुरू किया।अक्टूबर 2019 की बात करे तो सरफराज को हटाकर पाकिस्तान के बाबर आजम को तीनो ही फॉर्मेट्स की कप्तानी स्पॉ दी गयी।वनडे कप्तान बनने के बाद बार ने दो शतक लगाए।