क्या आप भी जानते है IPL और PSL में फर्क,आईपीएल के समाने कही नहीं टिकता PSL,देखे दोनों लीग में अंतर्

टी 20 विश्व कप को लेकर लोग के बीच काफी उत्सुकता देखने को मिली है।वही टी 20 विश्व कप होने के बाद अब दुनिया भर में टी 20 क्रिकेट लीग का सीजन शुरू होने वाला है।इसकी शुरूआती आगामी महीने में ऑस्ट्रेलिया की घरेलू टी 20 लीग बिग बेश से शुरू होगी। जो अगले साल मई जून में आईपीएल के खत्म होने तक चलेगा। इस दौरान बिग बेश,साऊथ अफ्रीका टी 20 लीग पसीएल के साथ कई लीग्स जुड़े हुए है। इन सभी टी 20 लीग्स की तुलना अक्सर आईपीएल से की जाती है। खासतौर पर पाकिस्तान के पीसीएल और भारत के आईपीएल की। तो चलिए जानते है आईपीएल और पीसीएल से जुड़े इन अंतर् के बारे में
जहा पाकिस्तान के पीसीएल की विजेता को ट्रॉफी की जितने के बाद 3.40 करोड़ की इनामी राशि मिलती है।तो वही आईपीएल की विजेता टीम को 20 कोरड रूपये की राशि मिलती है।अगर हम खिलाड़ियों की भी बात करें तो पीसीएल के पिछले सीजन की विजेता टीम लाहौर कंलदरस की और से खेलने वाले राशिद खान को विजेता बनने पर 3.40 करोड़ रूपये मिले।वही उसी साल आईपीएल की विजेता टीम गुजरात की और से खेलने वाले राशिद खान को 15 करोड़ रूपये की राशि मिली।
इससे पता चलता है की आईपीएल और पीसीएल में कितना अंतर् है। इसके अलावा वही अगर खिलाड़ियों के स्तर पर देखे तो इस लीग में बेहद कम मौजूदा खिलाडी दिखाई देते है। वही आईपीएल में लगभग विदेशी खिलाडी अपने अपने टीमों की प्लेइंग इलेवन में ही दिखाई आते है। जिसके कारण ही ये तुलना हर तरह से बेमानी नजर आती है। वही अगर व्यूरशिप की बात करें तो आईपीएल और पीसीएल की व्यूरशिप में काफी फर्क होता है।आईपीएल म हर साल लगभग 300 मिलियन से ज्यादा दर्शक देखते है। वही पीसीएल को लगभग 100 मिलियन लोग ही देखते है।इससे भी पता चलता है आईपीएल और पीसीएल में कितना फर्क है।