राहुल द्रविड़ की इन गलतियों के कारण टीम इंडिया सफल बनने में लगातार फेल साबित हो रही है,सुधारनी होगी इन गलतियों को

क्रिकेट पूरी दुनिया में पसंद किया है। इसके करोडो फैंस मौजूद है। वही साल 2012 में जब राहुल द्रविड़ भारतीय टीम के मुख्य कोच बने थे तो भारतीय फैंस फिर क्रिकेटरो को उम्मीद थी की अब भारत का खेल बदलने वाला है साथ ही आने वाले समय में टीम इंडिया आईसीसी टुर्नाम्नेट भी जीतने में सफल होगी,लेकिन आने वाले समय में बिल्कुल उल्टा हो रहा है।टीम इंडिया मल्टीनेशनल टुर्नाम्नेट में पहले से और बुरा परफॉर्मेंस करने लगी है जिसके कारण टीम को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा रहा है। तो चलिए जानते है ऐसे क्या कारण है,जिसे कारण राहुल द्रविड़ टीम इंडिया को सफल बनाने में लगातार फेल साबित हो रहे है।
कोर टीम को बनाए रखना -
राहुल द्रविड़ जब टीम इंडिया के कोच बने तब से लगातार टीम इंडिया में चेंज देखने को मिल रहे है। कई युवा खिलाड़ियों को शुरुआत में काफी मोके दिए जाते है।लेकिन जैसे वह खिलाडी फ्रॉम में आते है या फिर सीनियर की वापसी होती है तो उन युवा खिलाड़ियों को बहार कर दिया जाता है। किसके कारण भारत की कोई कोर टीम नहीं बन पर रही है
चोटिल खिलाडी
जब से राहुल द्रविड़ टीम के मुख्य कोच बने टीम इंडिया को एक और बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ा है।भारतीय खिलाड़ियों की चोट है ,साल 2021 से भारत के खिलाडी लगातार एक के बाद एक चोटिल हो रहे है।चाहे फिर जसप्रीत बुमराह हो या रविंद्र जडेजा की बात हो या हाल के समय में रोहित शर्मा और मोहम्मद शमी की है। यह ऐसी खिलाडी जो लगातार चोट के कारण टीम से बाहर रहे है। जिसके कारण को जो कोटि में वह मैदान पर नहीं उत्तर पा रहे है।
कोई टेंप्लेट नहीं
राहुल द्रविड़ के कोच बनने के बाद से टीम इंडिया को कोई एक टेंप्लेट नजर नहीं आ रहा है। की भारतीय टीम किस तरह से खेलने वाली है क्या भारतीय टीम लगातार अटैकिंग क्रिकेट खेलेगी या फिर भारतीय टीम डिफेंसिव क्रिकेट खेलेगी। वही इग्लेंड की टीम का एक टेंप्लेट सेट है। जो उनके खेल में भी दिखाई देता है। टीम इंडिया इस तरह के किसी भी एक टेंप्लेट को सेट करने में लगातार नाकाम साबित हो रही है ,जिसके कारण टीम इंडिया को बड़े टुर्नाम्नेट में मुँह की खानी पड़ रही है।