हार्दिक पंड्या भी नहीं बचा सके इस खिलाडी का करियर ! पहले टी 20 का है सबसे बड़ा विलेन

 
h

भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी 20 सीरीज का पहला मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया।इस मुकाबले में टीम इंडिया ने श्रीलंका को 2 रन से हरा दिया।आखिरी गेंद तक चले इस मैच में टीम इंडिया हार से बाल बाल बची।भारत ने मैच तो अपने नाम कर लिया लेकिन एक खिलाडी इस मैच में भारत की और से विलेन सबित हो गया है।यह खिलाडी पिछले कई मैचों से टीम इंडिया के लिए कुछ खास नहीं कर पा रहा है।हार्दिक भी श्रीलंका के खिलाफ हुए इस मैच में इस खिलाडी को प्लेइंग 11 में जगह देखर पछता रहे होंगे।श्रीलंका के खिलाफ टी 20 सीरीज में कप्तान बने हार्दिक अपने स्काव्ड में शामिल एक खिलाडी के करियर को बचाना चाहा रहे थे,लेकिन उस खिलाडी ने एक बार फिर से अपने कप्तान और भारतीय फैंस को निराश कर दिया। also read : भारत ने श्रीलंका को 2 रनो से हराया,भारत ने रोमांचक अंदाज में किया नया साल का आगाज

h

खत्म हो सकता है करियर ! 

श्रीलंका के खिलाफ हुए मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 162 रन बनाए। 163 रनो के टारगेट का पीछा करते हुए श्रीलंका की टीम मैच के आखिरी गेंद पर 160 रन बनाकर आल आउट हो गयी।श्रीलंका की टीम इस मैच में बेहद करीब पहुंचकर भी बाहर निकाल दिया था।यह खिलाडी कोई और नहीं बल्कि हर्षल पटेल है।हर्षल की वजह से भारत को यह मैच लगभग गवाना पड़ गया था। हर्षल ने इस मैच में 4 ओवर में 41 रन खर्च दिए दिए।श्रीलंका की टीम को यह मैच जितने के लिए आखिरी के दो ओवर में 29 रनो की जरूरत थी। कप्तान हार्दिक पांडया ने 19 वे ओवर में हर्षल को गेंद थमाई।हषल ने इस ओवर में 16 रन खर्च कर दिए। 19 वे ओवर में श्रीलंका के निचले कर्म के बल्लेबाजों ने हर्षल की गेंदों पर जमकर रन बनाए। इसके बाद दाए हाथ के इस गेंदबाज ने भारत के लिए लगभग काम खराब कर दिया। लेकिन आखिरी ओवर में मैच में वापसी करते हुए अक्षर पटेल ने भारत को मैच जितवा दिया। 

लगातर हो रहे है फ्लॉप 

हर्षल पटेल लम्बे समय से भारत के लिए कुछ खास कमल नहीं कर रहे है।टी 20 वर्ल्ड कप के समय भी वह नियमित कप्तान रोहित शर्मा का दिल जितने में कामयाब नहीं हो सके।उन्हें पुरे टुर्नाम्नेट बेच पर बैठाए रखा गया था।हर्षल ने भारत के लिए 25 टी 20 मैचों में 9.18 की इकोनॉमी से सिर्फ 29 विकेट लिए है।हर्षल ने आईपीएल में जबरदस्त पर्दशन के दम पर टीम इंडिया में अपनी जगह बनायीं थी।लेकिन वह भारत के लिए अभी तक कमल नहीं कर सके है जो वह आईपीएल में अपनी टीम के लिए करते है। टीम इंडिया ने अपना अगला मैच 5 जनवरी को पुणे में खेलना है।पहले मैच में मिली जित के बाद भारत तीन मैचों की इस्रीज में 1-0 से आगे है । ऐसे में यह देखना काफी जबरदस्त होने वाला है की क्या हर्षल टीम में जगह बना पाते है या नहीं,क्युकी इस मैच में अशरदीप सिंह वापसी करेंगे।