FIFA WORLD CUP 2022 :लियोनेल मेसी की टीम अर्जेटीना ने ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हराकर रचा इतिहास,अर्जेटीना टीम क्वाटर फ़ाइनल में पहुंची

FIFA WORLD CUP 2022 सीजन अब काफी रोमांचक होता जा रहा है।कतर की मेजबानी में खेले जा रहे FIFA WORLD CUP 2022 सीजन में शनिवार देर रात प्री क्वाटर फ़ाइनल का दूसरा मैच खेला गया। इस मैच में लियोनेस मेसी की टीम ने आपका जबरदस्त खेल दिखाया और ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से करारी शिकस्त दी।इसी के साथ अर्जेटीना ने क्वाटर फ़ाइनल के लिए भी क्वालीफाई कर लिया है।इस टुर्नाम्नेट के दूसरे प्री क्वाटर फ़ाइनल मुकाबले में लियोनेल मेसी की टीम अर्जेटीना ने ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से करारी हार दी। इस जित के साथ अर्जेटीना टीम ने क्वाटर फाइनल के लिए भी क्वालीफाई कर लिया है।
इस मैच के साथ ही लियोनेल मेसी ने भी इतिहास रच दिया है।यह उनके करियर का ओवरऑल एक हजारवा मैच रहा है। साथ ही मेसी वर्ल्ड कप इतिहास में सबसे ज्यादा गोल दागने वाले अर्जेटीना प्लेयर बन गए है।उन्होंने दिग्गज माराडोना को पीछे छोड़ दिया है।मेसी ने वर्ल्ड कप इतिहास में ये 9वा गोल दागा।
इस मैच में पहला गोल मेसी ने ही दागा था।उन्होंने यह गोल मैच के 35 वे मिनट में दागा।इसके साथ ही मेसी ने पुर्तगाल के स्टार फुटबार क्रिस्टियानो रोनाल्डो को भी वर्ल्ड कप में गोल के मामले में पीछे छोड़ दिया है।मेसी के इस गोल से अर्जेटीना ने पहले हाफ में 1-0 की बढ़त बना ली थी। इसके बाद दूसरे हाफ में एक बार फिर अर्जेटीना ने अपना आक्रमण खेल दिखाया और 57वे मिनट में दूसरा गोल दागते हुए विजयी बढ़त बनायीं। यह दूसरा गोल जूलियन अल्वारेज ने दागा था। इसके बाद 77वे मिनट में अर्जेटीना को एंजो फर्नाडीज ने आत्मघाती गोल कर दिया।यह गोल ऑस्ट्रेलिया कहते में जोड़ा गया। ऑस्ट्रेलिया टीम मैच में एक भी गोल नहीं दाग स्की। इस तरह ये मैच अर्जेटीना ने 2-1 से जित लिया।
FIFA WORLD CUP 2022 में अब अर्जेटीना टीम क्वाटर फ़ाइनल में टक्कर नीदरलैंड से होगी। यह मुकाबला शुक्रवार 9 दिसंबर को भारतीय समयानुसार दे रात 12:30 बजे से खेला जाएगा।इस मैच में जितने वाली टीम को सेमीफाइनल में जगह मिलेगी। ऐसे में अब देखा जाये तो लियोनेल मेसी वर्ल्ड कप ख़िताब जितने से सिर्फ 3 जीत दूर है। मेसी की टीम को अब क्वाटर फ़ाइनल जितने के लिए अलावा सेमीफाइनल मुकाबला ही जितना बाकि है।