FIFA World Cup : फाइनल मुकाबले में इन चार टीमों ने कायम किया कब्जा, जानिए कब और किसके बीच होगा मुकाबला

 
dfd

फीफा वर्ल्ड कप में कवार्टर फ़ाइनल के मैचों की समाप्ति हो चुकी है। और इस बार कई रोमाँचक मुकबले देखने को मिले। सुपर 16 राउंड के बाद क्वार्टर फाइनल राउंड में भी बड़ा झटका देखने मिला है। इस बार खासतौर से इंग्लैंड और पुर्तगाल का वर्ल्ड कप से बहार होना फैंस के लिए काफी हैरानी की बात है। आपको बता दे, फीफा वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में फ़्रांस, अर्जेंटीना, क्रोएशिया और मोरक्को की टीमें पहुंच गई है। 

इन टीमों को कवार्टर फ़ाइनल में मिली जीत 
क्रोएशिया ने ब्राजील को पेनल्टी शूटआउट में हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई है। अर्जेंटीना ने नेड़ेलेंड को हरकर के सेमीफाइनल में जगह हासिल कर ली है। मोरक्को ने पुर्तगाल को 1-0 से हराकर सेमीफाइनल में जगह कायम कर ली है। फ़्रांस ने इंग्लैंड को हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली है। 

कब और किसके बीच होगा सेमीफानइल 
14 दिसंबर- अर्जेंटीना V/S क्रोएशिया (12.30 रात में)
15 दिसंबर - फ्रांस  V/S  मोरक्को (रात 12:30 बजे)
17 दिसंबर 2022 - रात 8:30 बजे, खलीफा इंटरनेशनल स्टेडियम
फ़ाइनल मैच-18 दिसंबर 2022 - रात 8:30 बजे, लुसैल स्टेडियम

भारत में किस चैनल पर होगा लाइव टेलीकास्ट 
फीफा विश्व का लाइव टेलीकास्ट Sports 18 चैनल पर किया जाएगा। 

फ़ाइनल मैच में होगी ऑनलाइन स्ट्रीमिंग
फीफा विश्व कप का ऑनलाइन स्ट्रीमिंग Jio Cinema app पर होगा.