FIFA world cup 2022 : फीफा वर्ल्ड कप 2022 में हुए उलटफेर,दुनिया की नंबर -2 टीम टुर्नाम्नेट से हुई बाहर,क्रोएशिया की टीम ने प्री क्वाटर फ़ाइनल में जगह बना ली है

Croatia vs Belgium : कतर की मेजबानी में खेले जा रहे Fifa world cup 2022 में उलटफेर का दौर चल रहा है। ग्रुप -एफ में गत उप विजेता क्रोएशिया और बेल्जियम के बिच मुकाबला खेला गया।दोनों टीम के बिच ये मैच 0-0 की बराबरी पर खत्म हुआ। इस ड्रॉ के साथ ह दुनिया की नंबर 2 टीम बेल्जियम फीफा वर्ल्ड 2022 से बाहर हो गयी है,वही क्रोएशिया की टीम ने प्री क्वाटर फ़ाइनल में जगह बना ली है।
बेल्जियम की टीम पीछे फीफा वर्ल्ड कप में तीसरे नंबर पर रही थी,लेकिन इस बार टीम प्री क्वाटर फ़ाइनल में भी जगह नहीं बना सकी है। फीफा वर्ल्ड को 2022 में बेल्जियम को आगे बढ़ने के लिए किसी भी हाल में जित की जरूरत है,लेकिन टीम ये मुकाबला ड्रॉ ही करा स्की। क्रोएशिया को अगले राउंड में बढ़ने के लिए सिर्फ मैच ड्रॉ ही करना था।दोनों टीमों के बिच काफी जबरदस्त टक्कर देखने को मिली,लेकिन कोई भी टीम गोल दागने में नाकाम रही।
अहमद बिन अली स्टेडियम में दुनिया की दूसरे नंबर की टीम बेल्जियम ने हैरानी भरा फैसला करते हुए शुरूआती एकादश में रोमेलु लुककु और एडेन हेजार्ड जैसे अनुभवी खिलाड़ियों को मौका नहीं दिया। टीम को 21 साल के मिडफील्डर अमाडु ओनाना को भी कमी खली।दो येलो कार्ड मिलने के कारण ओनाना निलबित थे। बेलजियम के पास हलाकि नियमित समय के आखिरी तीन मिंट में दो बार गोल दागने का स्वर्णिम मौका था लेकिन दोनों बार लुकाकु चूक गए।
क्रोएशिया - डोमिनिक लिवाकोविच,जोसिप जुरानोविक ड़ेजन लोरेन,जुस्को ग्वादिओला,बोर्ना सोसा,मातेओ कोवासिक,लुका मोड्रिच,मार्सल ब्रजविक,इवान पेरिचिज,लेडी क्रेमरीच,मार्को लिवा