Fifa world cup 2022 : वर्ल्ड कप फ़ाइनल की क्लोजिंग सेरेमनी में बॉलीवुड की यह अभिनेत्री मचाएगी धमाल,जाने क्लोजिंग सेरेमनी की पूरी डिटेल

 
f

कतर में खेले जा रहे फीफा वर्ल्ड कप 2022 का फ़ाइनल मुकाबला 18 दिसंबर आयन की आज रविवार को खेला जाएगा। इस ब्लॉकबस्टर मुकाबले में दो दो बार की चैम्पियन टीम फ़्रांस और अर्जेटीना की टक्कर है।फ़ाइनल मुकाबला किसी स्टार वार्स से कम नहीं होने वाला है क्युकी एमबापे और लियोनेल मेसी जैसे प्लेयर्स इस मुकाबले में भिड़ते दिखाई देंगे।इस मैच में खास बात यह है की फ़ाइनल मुकाबले से पहले क्लोजिंग सेरेमनी भी होगी।इस महामुकाबले के साथ साथ इस क्लोजिंग सेरेमनी का भी सभी को इंतजार है।क्लोजिंग सेरेमनी में भारतीय अभिनेत्री एव डांसर नोरा फ़तेहि भी परफॉर्म करने जा रही है। जिसको लेकर हर कोई उत्सुक दिखाई दे रहा है। 

f

क्लोजिंग सेरेमनी कब और किस समय शुरू होगी ?? 

क्लोजिंग सेरेमनी को फ़्रांस और अर्जेटीना के बीच होने वाले मैच से ठीक पहले आयोजित किया जाएगा यह  क्लोजिंग सेरेमनी भारतीय समयानुसार 6:30 बजे से शुरू होगी।क्लोजिंग सेरेमनी के आधे घंटे तक चलने की संभावना है।18 दिसंबर को कतर का नेशनल डे भी है ऐसे में जमकर आतिशबाजी की संभाना है।ये क्लोजिंग सेरेमनी और फ़ाइनल मुकाबला दोनों का आयोजन लूसेल स्टेडियम में किया जाएगा।लूसेल स्टेडियम कतर का सबसे बड़ा स्टेडियम है।इसकी क्षमता लगभग 80 हजार दर्शको की है। 

यहाँ देख सकते है क्लोजिंग सेरेमनी 

फीफा वर्ल्ड कप की क्लोजिंग सेरेमनी का भारत में स्पोर्ट्स 18 और स्पोर्ट्स 18 hd पर प्रसारण ककिया जाएगा।वही jio सिनेमा ऐप और वेबसाइट पर भी क्लोजिंग सेरेमनी की लाइव स्ट्रीमिंग होगी। फीफा ने अभी तक क्लोजिंग सेरेमनी के लिए कलाकारों की आधिकारिक सूचि जारी नहीं की है। भारतीय अभिनेत्री नोरा फ़तेहि के इस समारोह में पर फ्रॉम करने की पृष्ठि हो चुकी है। साथ ही नाइजीरियाई -अमेरिकी संगीतकार डेविडो समारोह में वर्ल्ड कप 2022 के थीम सांग पर पररफ्रॉम करेंगे। 

also read : भारत ने बांग्लादेश को 188 रन से दी करारी मात, चेतेश्वर पुजारा बने मैच के हीरो