पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने कोहली के T -20 वर्ल्ड कप के बाद संन्यास लेने की भविष्यवाणी जानिए

पाकिस्तान के पूर्व कैप्टन शहीद अफरीदी की रिटायरमेंट की सलाह के बाद पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने विराट कोहली के संन्यास की भविष्यवाणी भी कर दी है
विराट अपने टेस्ट -वनडे करियर को मजबूती देने के लिए ऑस्ट्रेलिया में होने वाले T -20 वर्ल्ड कप के बाद T -20 फॉर्मेट से संन्यास ले सकते है वो क्रिकेट के दूसरे फॉर्मेट्स में लंबा -खेलने के लिए ऐसा कर सकते हे अगर मैं उनकी जगह होता तो मैं सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर निर्णय लेता .
कुछ दिन पहले 42 साल के पूर्व पाकिस्तानी ऑल राउंडर शहीद अफरीदी ने विराट कोहली को संन्यास लेने की सलाह दी इस पर उन्हें आलोचना का सामना करना पड़ा था .
जिस तरह से विराट ने खेला है अपने करियर की शुरुआत की है अपना नाम बनाने में उसने शुरुआत से काफी मेहनत किया है वे एक चैंपियन है और मेरा मानना है की एक स्टेज आता है जब आप संन्यास की तरफ बढ़ने लगते है अगर संन्यास लेना ही है तो तब लेना चाहिए जब आप करियर की ऊंचाई पर हो .
रिटायरमेंट उस स्टेज पर नहीं लेना चाहिए जहां आपको टीम से ड्राप कर दिया जाए बल्कि तब हो जब आप करियर के चरम पर हो हालांकि ऐसा कम ही होता है बहुत कम खिलाडी खासतौर पर एशिया के खिलाडी ऐसा निर्णय लेते है मुझे लगता है विराट संन्यास लेंगे तो अपनी स्टाइल में लेंगे .
विराट ने करीब 3 साल बाद फॉर्म वापसी की है उन्होंने एशिया कप में अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में शतक जमाया था यह उनका 71 वां शतक था विराट ने अफगानिस्तान के खिलाफ 200 के स्ट्राइक रेट से 122 रन बनाए थे 1020 दिन के बाद उनके बल्ले से शतक आता था T -20 फॉर्मेट में विराट का पहला शतक था .