'मैं पूरी तरह से तैयार था...', मीडिया से बातचीत के दौरान छलका युजवेंद्र चहल का दर्द

 
chahl

टीम इंडिया के स्टार कैग स्पिनर युजवेंद्र चहल पिछले दो दिन से टी20 वर्ल्ड कप में एक मैच नहीं खेल पाए है। 2021 में उन्हें टीम नहीं मिल पाई थी जबकि 2022 के वर्ल्ड कप में उन्हें सेलेक्ट तो किया गया लेकिन चहल को क भी मैच खेलना का मौका नहीं मिल पाया। इसे लेकर के अब चहल का दर्द छलका है, जो उन्होंने हाल ही में बयां किया है। 

युजवेंद्र चहल ने मीडिया से बातचीत की गयी। इस दौरान उनसे कई सवाल-जवाब किए गए है ऐसे में उनसे वर्ल्ड कप में नहीं खेल पाने के लिए सवाल किया गया तब उन्होंने बताया कि यह टीम कॉम्बिनेशन का मामला हो सकता है। मैं मैच खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार था, लेकिन सेलेक्शन जैसी बाकी चीजें मेरे हाथ नहीं होती है। 

चहल मैच खेलने के लिए पूरी तरह तैयार थे
वर्ल्ड कप में नहीं खेल पाने को लेकर के जब चहल से सवाल जवाब किया गया तो चहल ने बताया यह टीम कॉम्बिनेशन होता है. यह टीम गेम होता है। रविचंद्रन अश्विन और अक्षर पटेल सब अच्छा ही कर रहे बाकि यह मेरे हाथ में नहीं है कोच और रोहित भाई से टीम कॉम्बिनेशन होता है. यह टीम गेम होता है. था। सभी ने मुझे तैयार रहने के लिए कहा था और मैं मैच खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार था कि कभी भी मैच में मौका मिल सकता है। 

चहल ने बताया कि, मैं दो टी20 वर्ल्ड कप नहीं खेल पाया, तो क्या हुआ 2019 में वनडे वर्ल्ड कप खेला था। टीम इंडिया के खेलना कितनी गर्व की बात है। मैं ज्यादा ऐसी बातो पर ध्यान नहीं देता हूँ। अगले साल वनडे वर्ल्ड कप में होना है तो मैं उसके लिए तैयारी कर रहा हूँ। 

चहल ने बताया चेस से क्रिकेट तक का सफर
चेस से क्रिकेट तक के सफर के बारे में चहल का कहना है में 2002 में अंडर-11 नेशनल चैम्पियन बना था। ग्रीस में चैम्पियन बना था। तब मैं क्रिकेट को काफी ज्यादा मिस कर रहा था। उस समय मैंने एप पिता से पूछा था तब उनका कहना था कि एक बार टीम चैम्पियन बना जाए तब देखेंगे। फिर टीम 2011 में चैम्पियन बनी। उसके बाद से उनका सफर शुरू हुआ।