ICC Rankng : सूर्यकुमार यादव ने तोड़े सारे रिकॉर्ड,आईसीसी रैंकिंग में पहली बार ये कारनामा

 
jj

टीम इंडिया के स्टार खिलाडी सूर्यकुमार यादव ने आईसीसी की टी 20 रैंकिंग में सारे कीर्तिमान एक ही झटके में तोड़ दिए है।आईसीसी की और से टी 20 की नई रैंकिंग जारी की गयी है,जिसमे सूर्य कुमार यादव नंबर एक की कुर्सी पर काबिज है।उनका नंबर वन होगा नई बात नहीं है,लेकिन उन्होंने जो रेटिंग हासिल की है,वो अपने आप में नई बात है। टी 20 इंटरनेशनल क्रिकेट के इतिहास में जो आज तक कोई भी भारतीय खिलाडी नहीं कर पाया है ,वो कारनामा अब सूर्यकुमार यादव ने कर दिखाया है।सूर्य कुमार यादव नंबर दो पर पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान है लेकिन अब सूर्यकुमार यादव की लिड मोहम्मद रिजवान से काफी ज्यादा है और उन्हें पीछे कर पाना फ़िलहाल तो सम्भव नहीं है। 

सूर्य कुमार यादव 900 की रेटिंग हासिल करने वाले भारत के पहले खिलाडी,दुनिया के तीसरे बेटर 

आईसीसी की और से जारी नई टी 20 में सूर्य कुमार यादव 908 की रेटिंग के साथ नंबर एक पर है।अभी तक कोई भी भारतीय खिलाडी यहाँ तक नहीं पहुंचा है।दुनिया के दो बल्लेबाज 900 की रेटिंग को चुने में कामयाब हुए है,इसमें ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान एरॉन फिंच और दूसरे इग्लेंड के सलामी बल्लेबाज डेविड,मलान है।सूर्य कुमार यादव ने श्रीलंका के खिलाफ आखिरी टी 20 इंटरनेशनल मैच में शतकीय पारी खेली थी,इसी का लाभ अब सूर्य कुमार यद् को मिलता हुआ दिखाई दे रहा है।अब जल्द ही भारत बनाम न्यूजीलैंड सीरीज में भी टी 20 इंटरनेशनल मैच खेले जाएगे ,जिसमे फिर से सूर्य कुमार यादव का जलवा देखने को मिलेगा। also read : भारत के श्रीलंका को 67 रनो से हराया,नॉटआउट रोहित को डगआउट में बैठ कोहली ने आउट करार दिया

एरॉन फिंच को सूर्य कुमार यादव ने पछाड़ा ,डेविड मलाना  से बस जरा सा पीछे 

अब तक आईसीसी की टी 20 रैंकिंग में सबसे ज्यादा रेटिंग की बात की जाये तो इसमें एरॉन फिंच ने तीन जुलाई 2018 को 900 का सनक छुआ था।इसके बाद इग्लेंड के डेविड मलान ने एक दिसंबर 2020 को 915 का आकड़ा छू लिया।एरॉन फिंच का रिकॉर्ड तो सूर्यकुमार यादव ने तोड़ ही दिया है,लेकिन अभी डेविड मलान उनसे कुछ आगे चल रहे है।अगर न्यूजीलैंड के खिलाफ टी 20 मैचों की सीरीज में भी सूर्यकुमार यादव का बल्ला उसी तरह चला तो फिर डेविड मलान का कीर्तिमान भी पीछे रह सकता है।