ICC U19 Women T20 World Cup : सुपर सिक्स में पहुंची टीम इंडिया, स्कॉटलैंड को हराकर मिली तीसरी जीत

ICC U19 महिला T20 विश्व कप के पांचवे दिन भारत, दक्षिण अफ्रीका और आस्ट्रलिया के लिए शानदार रहा है। तीनों टीमों ने अपने अपने अपने ग्रुप में बड़ी जीत हासिल की है। जबकि बांग्लादेश ने भी तीसरी जीत से टूर्नामेंट को और भी रोचक बना दिया है। बता दे, भारत तीनों मैचों की सीरीज़ में तीन बार जीत हासिल कर चुका है। इसके साथ ही भारत सुपर सिक्स में पहुंच गया है। भारत ने बेनोनी में खेले गए तीसरे मैच में स्कॉटलैंड को 85 रन से हराया। भारत ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया था।
कप्तान शेफाली वर्मा ने किया निराश
इस मुकाबले के दौरान जी त्रिशा ने 51 गेंद पर 57 रन का पारी खेली। कप्तान शेफाली वर्मा ने निराश किया। वह 1 रन बनाकर आउट हो गयी। सोनिया मेहदिया ने 6 रन बनाए। रिचा घोष ने 33 रन की पारी खेली। कैथरीन फ्रेजर ने 31 रन देते हुए 2 विकेट लिए। जबकि, नईमा शेख और ओर्ला मोंटगोमरी को एक-एक विकेट मिले। भारत ने स्कॉटलैंड को 152 रन का लक्ष्य दिया था। भारतीय टीम के लक्ष्य का पीछा करने के लिए लिए उतरी स्कॉटलैंड के सलामी बल्लेबाजों ने ठोस शुरुआत की। आइला लिस्टर और डोर्सी कॉर्टर ने पहले पावरप्ले में विकेट खो दिया वहीं स्कॉटलैंड ने अपने खेल से यह बता दिया कि वह अंडरडॉग टीम नहीं है।
भारत ने जीता लगातार तीसरा मैच
इन दोनों बल्लेबाजों के मैदान से लौट जाने के बाद में अन्य कोई विकल्प बल्लेबाज आंकड़े तक नहीं पहुंच पाया। टीम इंडिया की गेंदबाजी के आगे स्कॉटलैंड की टीम टिक नहीं पाई। और यह टीम केवल 13.1 ओवरों में 66 रन बनाकर ही सिमट गयी। मन्नत कश्यप ने चार ओवर में 4/12 के साथ बेहतरीन गेंदबाजी की। जबकि अर्चना देवी के 3/14 ने भी उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। सोनम यादव ने अपनी सात गेंदों में 2/1 लिया। भारत ग्रुप-D में शीर्ष पर रहा। भारत ने इस जीत के साथ ही सुपर-6 में जगह बना ली है।also read : IND VS NZ : शुभमन गिल ने विराट कोहली के निशान को बेहतर किया,एक पारी में मिड वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया