IND VS BAN : खराब पर्दशन के बाद अब चोटिल हुए ऋषभ पंत,इस खिलाडी को मिल सकता है पंत की जगह मौका,इस खिलाडी की चमक सकती है किस्मत

क्रिकेट को पूरी दुनिया में काफी पसंद किया जाता है। वही टी 20 विश्व कप के बाद न्यूजीलैंड दौरे पर भी ऋषभ पंत का फ्लॉप शो जारी है। आखिरी एकदिवसीय मैच में ऋषभ पंत के बल्ले से सिर्फ 10 रन निकले थे।भारत का अगला दौर बांग्लादेश का होने वाला है,जहा उनको तीन वनडे और दो टेस्ट खेलना है।न्यूजीलैंड के बाद ऋषभ पंत को बांग्लादेश दौरे पर भी मौका दिया जा रहा है।
वही इन सब के बिच एक खबर सामने आ रही जो ऋषभ पंत के प्रशंसको को परेशान कर रहा है।खबरों के अनुसार तीसरे वनडे के बाद ऋषभ पंत को बेक प्रॉब्लम की परेशानी हो सकती है। अगर ऐसा होता है उनके जगह बांग्लादेश दौरे पर संजू सेमसन जा सकते है।न्यूजीलैंड दौरे पर एकदिवसीय सीरीज ने ऋषभ पंत ने 2 परियो में 39 गेंदों में सिर्फ रन बनाए है।
न्यूजीलैंड के खिलाफ आखरी एकदिवसीय मैच में ऋषभ पंत से सभी को एक बड़ी पारी की उम्मीद थी,लेकिन एक बार फिर से पंत ने सबको निराश करते हुए 10 रन की पारी खेली।ऋषभ पंत खेलते समय कुछ संघर्ष करते दिखाई दे रहे है।जैसे ही यह आउट होकर पवेलियन लोटे वह जाकर ड्रेसिंग रूम में मसाज करवाने लगे।मसाज पीठ का हो रहा था।इसी कारण से अंदेशा लगाया जा रहा है की ऋषभ पंत को बेक प्रॉब्लम की परेशानी हो सकती है।
न्यूजीलैंड के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज के पहले मैच में संजू सेमसन को मौका दिया गया था जिसमे संजू ने बेहतर पर्दशन किया। पहले वनडे में संजू ने 36 रनो की पारी खेली थी।इससे पहले भी होम सीरीज में दक्षिण अफ्रीका आयी थी तो संजू सेमसन में हर मैच में रन बनाए थे। संजू ने 2022 में टी 20 इंटरनेशनल में 6 मैच की 5 पारियो में 179 रन जैसे है और उनका स्ट्राइक रेट 158.40 का है।सेमसन ने टुकड़ो में मिले मोको को बिच 2022 में 10 वनडे की 9 परियो में 284 रन बनाए थे। ऐसे में ऋषभ पंत की जगह संजू सेमसन को मौका दिया जा सकता है।