IND VS BAN : रोहित शर्मा के टूटे अंगूठे के साथ बल्लेबाजी करते देख इमोशनल हुई पत्नी रितिका सजदेह,कही ये बात

क्रिकेट पूरी दुनिया में पसंद किया है।वही इन दिनों भारत और बांग्लादेश के बिच एक दिवसीय क्रिकेट मैच खेला जा रहा है।वही दूसरे एक दिवसीय मैच में कप्तान रोहित शर्मा को चोट लग गयी थी जिसके बाद उनको तुरंत मुंबई लौटना पड़ा। चोट के कारण रोहित दूसरे मैच में ओपनिंग नहीं कर सके थे।इस मैच में रोहित आठवे नंबर पर बल्लेबाजी करने आये थे और संघर्ष करते हुए जबरदस्त अर्धशतक लगाया था। इस सीरीज के पहले मैच मै भारत को एक विकेट के अंतर् से हार का सामना करना पड़ा था।वही दूसरे मैच मै बांगलदेश ने टीम इंडिया को पांच रन से हराकर सीरीज को 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। इस पारी के बाद रोहित शर्मा की बेटर हाफ रितिका सजदेह ने एक इमोशनल नॉट लिखा था।
अपने पति के जबरदस्त अर्धशतक पर रितिका बहुत प्रस्सन है.चुकी रोहित बेंटिंग करते समय संघर्ष कर रहे थे तो रितिका ने इंस्टग्राम स्टोरी पर रोहित का फोटोज लगते हुए लिखा की 'आई लव लू ,आप जिस तरह के इंसान हो मुझे उसपर काफी गर्व है।ऐसे हालात में खेलने जाना और एक कमाल की पारी खेलना शनदार है।आपको बता दे की रोहित शर्मा और रितिका सहदेह की शादी 13 दिसम्बर 2015 को हुई थी। दोनों की एक बेटी भी है जिसका नाम समायरा शर्मा रखा है।
दूसरे एकदिवसीय मैच में सलामी बल्लेबाज के रूप में विराट कोहली और शिख धवन आये थे।सभी उम्मीद जाता रहे थे की तीसरे नम्बर पर रोहित खेलने आएगे लेकिन रोहित की चोट गंभीर थी इसलिए वह आठवे नम्बर पर बल्लेबाजी करने आये थे।रोहित शरण ने आठवे नम्बर पर खेलते हुए 28 गेंदों में 3 चोक 5 छक्के की मदद से नाबाद 51 रनो की बेहतरीन पारी खेली। वही आखरी दो गेंदों पर भारत को 12 रन जी जरूरत थी।रोहित ने पांचवे गेंद पर तो छक्का लगा दिया था लेकिन आखरी गेंद पर वह सिर्फ एक रन बना सके और भारत इस मैच को पांच रन से हार गया। मैच के बाद रोहित का कहना है 'ईमानदारी से कहु तो अंगूठा सही यही है .अंगुली में कुछ डिस्लोकेशन है ,लेकिन फेक्चर नहीं है। इसी कारन से मै मैदान पर आकर बल्लेबाजी कर सका।