IND VS SL : श्रीलंका के खिलाफ वनडे और टी 20 सीरीज के लिए BCCI ने भारतीत टीम का किया ऐलान

 
h

क्रिकेट पूरी दुनिया भर में काफी पसंद किया जाता है।वही अब भारत आने वाले 3 जनवरी से श्रीलंका के खिलाफ टी 20 और एकदिवसीय सीरीज खेलने के लिए तैयार है।नए साल की शुरूआती में श्रीलंका टीम भारत दौरे पर आ रही है। श्रीलंका यहाँ तीन टी 20 और तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलेगा। इसके लिए BCCI ने मंगलवार को टी 20 और वनडे के लिए टीम इंडिया का ऐलान किया है।इन दोनों सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो चूका है। टी 20 सीरीज के लिए हार्दिक पंड्या को कप्तान बनाया गया है और कप्तान रोहित शर्मा,सुपरस्टार विराट कोहली और उपकप्तान केएल राहुल को टी 20 टीम से बाहर रखा गया है। एक दिवसीय सीरीज में केएल राहुल ने जगह जरूर बनाई,है लेकिन उपकप्तान नहीं बनाया गया है। इस खबर को आने पर सोशल मिडिया पर जमकर बवाल हो रहा है। तो चलिए देखते है लोग सोशल मिडिया पर क्या रिएक्शन दे रहे है। 

शिखर धवन और पंत टीम से बाहर

 श्रीलंका के खिलाफ भारतीय टीम से शिखर धवन और ऋषभ पंत बाहर हो गए है।वनडे और टी 20 सीरीज के लिए इन दोनों ही खिलाड़ियों का चयन नहीं किया है।शिखर धवन की जगह सुभमन गिल को टीम में रखा गया है और ईशान किशन को विकेटकीपर के रूप में शामिल किया गया है। टी 20 टीम में संजू सेमसन को मौका मिला है। 

ये है टीम इंडिया 

टी 20 : also read : हार्दिक पांड्या की भाभी की खूबसूरती और बोल्डनेस के समाने फेल है बॉलीवुड एक्ट्रेस,देख छूट जाएगी पसीने

हार्दिक पंड्या  पंड्या कप्तान,सूर्यकुमार उपकप्तान ,ईशान किशन विकेटकीपर,ऋतुराज गायकवाड़ ,शुभमण गिल ,दीपक हुड्डा राहुल त्रिपाठी ,संजू सेमसन,वॉशिंगटन सुंदर,अक्षर पटेल,युजवेंद्र चहल,अर्शदीप सिंह,हर्षल पटेल,उमरान मलिक,शिवम मावि,मुकेश कुमार। 

एकदिवसीय 

रोहित शर्मा कप्तान ,हार्दिक पंड्या उपकप्तान ,शुभमन गिल,विराट कोहली,केएल राहुल विकेटकीपर ,सूर्यकुमार यादव ,शेरिस अय्यर ,ईशान किशन ,वॉशिंगटन सुंदर ,युजवेंद्र चहल,कुलदीप यादव,अक्षर पटेल,मोहम्मद शमी,मोहम्म्द शिराज,अर्शदीप सिंह,उमरान मिल्क।