IND VS SL : दूसरे टी 20 मुकाबले से पहले टीम इंडिया में बड़ा बदलाव,संजू सेमसन सीरीज से बहार इस खिलाडी को मिली जगह

 
h

भारत और श्रीलंका के बिच दूसरा टी 20 मुकाबला पुणे में खेला जाएगा।कप्तान हार्दिक की अगुवाई में टीम इंडिया आज ही सीरीज को अपने नाम करना चाहेगी।भारत ने पहला टी 20 मैच 2 रनो से जीता था।अब इसके दूसरे मुकाबले को सभी को बेसब्री से इंतजार रहेगा।भारतीय टीम गुरुवार यानी आज दूसरे टी 20 अंतराष्टीय में श्रीलंका को हराकर टीम मैच की सीरीज जितने के इरादे से उतरेगा। ऐसे में नजरे शुभमन गिल पावरप्ले में प्र्दशन पर भी टिकी होगी जो तेजी से रन बनाकर सलामी बल्लेबाज के रूप में अपना दावा मजबूत करेंगे। टीम इंडिया ने दूसरे टी 20 मैच में पहले टीम में एक बदलाव भी किया है। पुणे में खेला जाने वाला दूसरा टी 20 मैच शाम 7 बजे से शुरू होगा। 
 

टीम इंडिया में हुआ बदलाव 

भारत और श्रीलंका के बिच जारी टी 20 सीरीज के बिच एक बड़ा अपडेट सामने आया है। आखिरी टी 20 मैच के लिए भारतीय टीम में एक बदलाव किया गया है।विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश हसर्मा को टीम के स्क्वाड में शामिल किया गया है। टीम में में संजू सेमसन की जगह लेंगे। आपको बता दे मुंबई में हुए पहले टी 20 मैच में विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सेमसन को चोट लग गयी थी।संजू सेमसन को कैच पकड़ते समय घुटने में चोट लग गयी थी। इसी कारण से टीम इण्डिया के साथ पुणे ट्रेवल नहीं कर पाए.also read : भारत की तरफ से डेब्यू मुकाबले में चमके यूपी के शिवम मावी,6 साल का इंतजार हुआ खत्म,अब गेंद से मचाया गदर

कौन है जितेश शर्मा ?

महाराष्ट से आने वाले 29 साल के जितेश शर्मा रणजी ट्रॉफी में विधर्भ की और से खेलते है,साथ ही इंडियन प्रीमियर लीग में वह पंजाब कैंस के लिए कमाल की बल्लेबाजी कर चुके है।अब उन्हें टीम इंडिया के लिए बुलाया गया है।अगर उन्हें प्लेइंग 11 में जगह मिलती है तो टीम इंडिया के लिए वह इस किरदार में फिट साबित हो सकते है।