IND VS SL : भारत ने श्रीलंका को 2 रनो से हराया,भारत ने रोमांचक अंदाज में किया नया साल का आगाज

भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी 20 इंटरनेशनल सीरीज का पहला मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया। इस सीरीज में टीम इंडिया की कमान हार्दिक पंड्या के हाथो में है।मुंबई में खेले गए पहले टी 20 इंटरनेशनल मैच में श्रीलंका ने 163 रनो का पीछा करते हुए 20 ओवर में 10 विकेट गवाकर 160 रन ही बनाए। टीम इंडिया की और से तेज गेंदबाज शिवम मावी ने सबसे जयदा 4 विकेट लिए।इसके अलावा उमरान मालिक और हर्षल पटेल ने 2-2 विकेट लिए। also read : इतना नाटक क्यों किया जब चलना था विराट की राह पर BCCI वालों
श्रीलंकाई टीम ने जीता टॉस
श्रीलंकाई टीम के कप्तान दासुन शनाका ने टी 20 सीरीज के पहले मैच में टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया है।टीम इंडिया इस मैच में पहले बल्लेबाजी करेगी।
हुड्डा अक्षर ने भारत की पारी को संभाला
दीपक हुडा 41 और अक्षर पटेल 31 की 35 गेंदों में 68 रनो की अटूट साझेदारी की बदौलत भारत ने श्रीलंका को 163 रनो का लक्ष्य दिया। श्रीलंका की और से महेश तीक्षणा,चमीका करुणारत्ने,धनजय डी सिल्वा,वाणिदु हसरंगा और दिलशान मधुशंका ने एक एक विकेट लिया। टीम इंडिया ने 15 ओवर के बाद पांच विकेट पर 101 रन बनाये थे। इसके बाद दीपक हुडा और अक्षर पटेल ने टीम की पारी को संभाला।
भारतीय टीम ने दिया 163 रनो का लक्ष्य
श्रीलंका के खिलाफ टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए २० ओवर के बाद 5 विकेट के नुकसान पर 162 रन बनाए।अक्षर पटेल 31 रन और दीपक हुड्डा 41 रन नवाद रहे।इससे पहले हार्दिक पांडया 29 रन बनाकर आउट हो गए।ओपनिंग बल्लेबाज शुभमण गिल और सूर्यकुमार यादव 7-7 रन बनाकर आउट हुए। महिष ने शुभमण गिल को आउट किया और चामिका करुणारत्ने ने सूर्यकुमार यादव को पवेलियन लोटा दिया।वहु संजू सेमसन भी 5 रन और ईशान 37 रन बनाकर पवेलियन लोटे।
भारतीय टीम का पलड़ा भारी
भारत और श्रीलंका के बीच अभी तक कुल 26 टी 20 इंटरनेशनल मैच खेले गए है।इनमे से 17 मैचों में टीम इंडिया ने बजी मारी है ,वही श्रीलंका ने 8 मैचों में जित दर्ज की है और 1 मैच बेनतीजा रहा है।दोनों टीमों के बीच अभी तक 9 टी 20 सीरीज खेली गयी।जिसमे से 7 बार तम इंडिया ने जित हासिल की है और 1 सीरीज श्रीलंका के नाम रही है।वही एक सीरीज ड्रॉ खत्म हुई है। दोनों टीमों के बीच आखिरी टी 20 मैच एशिया कप २०२ के समय खेला गया था,जहा टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा।