IND vs NZ 2nd T20 : आज भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच लखनऊ में खेला जाएगा दूसरा टी20 मैच, जानिए कहा देख सकते है लाइव प्रसारण

 
zxzx

भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच दूसरा टी20 मुकाबला 29 जनवरी यानि की आज खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच में ये मैच लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेटी एकाना स्टेडियम में खेला जाएगा। भारतीय टीम के लिए ये मुकबला काफी ज्यादा खास होने वाला है। सीरीज़ में बने रहने के लिए भारत को हर हाल में यह मैच जितना होगा। वहीं न्यूज़ीलैंड की टीम इस मैच को जीतकर सीरीज़ पर कब्जा जमा सकती है। कुल मिलकर इस मैच के दौरान भारतीय टीम पर जबरदस्त दबाव रहने वाला है। तो आइए जानते है इस मुकाबले के दौरान होने वाली संभावित प्लेनिंग इलेवन और और लाइव का प्रसारण कहा और कब देख सकते है ? 

न्यूज़ीलैंड के पास में मैच जितने का खास मौका 
भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच में खेले जाने वाले दूसरे मैच में कीवी टीम के पास में सीरीज़ जितने का खास मौका है। रांची में खेले गए इस मुकाबले में न्यूज़ीलैंड ने 21 रन से जीत दर्ज की है। इस टीम भारतीय सरजमीं पर बीते 10 साल से टी20 सीरीज नहीं जीत पाई है। न्यूज़ीलैंड टीम ने भारत की धरती पर साल 2012 में आखिरी बार टी20 सीरीज़ जीती है। तब न्यूज़ीलैंड ने दो मैचों की सीरीज में भारत को 1-0 से हराया था। वहीं अब 10 बाद मेहमानों के पास एक बार फिर टी20 श्रृंखला जीतने का मौका है.। 

कब खेला जाएगा टीम इंडिया और न्यूज़ीलैंड के बीच में मुकाबला 
भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टी20 मैच 29 जनवरी को खेला जाएगा। 

कहा खेला जाएगा मुकाबला 
भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टी20 मुकाबला लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। 

समय 
भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाने वाला दूसरा टी20 भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से शुरू होगा। मैच के आधा घंटे पहले यानी 6.30 बजे टॉस होगा। 

किस चैनल पर होगा लाइव प्रसारण .
भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच में खेले जाने वाले दूसरे टी20 मैच का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के कई चैनल्स पर देख सकते है। इसके साथ ही आप डीडी स्पोर्ट्स पर भी मैच का लाइव प्रसारण देख सकते है। जिन यूजर्स के पास में हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन है वे ऑनलाइन स्ट्रीमिंग के जरिए मैच का लुफ्त उठा सकते है। इसके साथ ही आप न्यूज़ चैनल के जरिए मैच के पल पल की अपडेट ले सकते है। 

भारत के प्लेइंग इलेवन 
भारत की टी20 टीम: हार्दिक पंड्या (कप्तान), सूर्यकुमार यादव (उपकप्तान), अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, ऋतुराज गायकवाड़, दीपक हुडा, ईशान किशन (विकेटकीपर), कुलदीप यादव, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), पृथ्वी शॉ, शिवम मावी, शुभमन गिल, राहुल त्रिपाठी, उमरान मलिक, वाशिंगटन सुंदर। 

न्यूज़ीलैंड की प्लेइंग इलेवन 
 मिचेल सैंटनर (कप्तान), फिन एलन, माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉन्वे (विकेटकीपर), जैकब टफी, लॉकी फर्ग्युसन, बेंजामिन लिस्टर, डेरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स्, माइकल रिपन, हेनरी शिप्ले, ईश सोढी, ब्लेयर टिकनर | also read : 
दिल्ली कैपिटल्स के धुरंधर ने ठोकी सेंचुरी