IND vs NZ ; विराट कोहली ने यदि आज के मुकाबले में बनाया शतक, तो टूट जाएगा वीरेंद्र सहवाग के नाम हुआ बड़ा रिकॉर्ड

 
ss

आज यानि की बुधवार,17 जनवरी को टीम इंडिया न्यूज़ीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज़ की शुरुआत हो चुकी है। सीरीज़ का पहला मुकाबला हैदराबद में खेला जाएगा। इस मैच की टीम इंडिया कप्तानी रोहित शर्मा और न्यूज़ीलैंड टीम की कप्तानी टॉम लाथम करने वाले है। पहले दिन के मैच में ज्यादातर लोगो की नजरे विराट कोहली के ऊपर तिकी हुई है। कोहली इस मैच में पूर्व बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग का शतकों का रिकॉर्ड तोड़ सकते है।  

सहवाग के रिकॉर्ड से एक सिर्फ एक शतक दूर
आपको बता दे , भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच में अब तक कुल 113 मैचों में वीरेंद्र सहवाग ने सर्वाधिक 6 शतक जड़े हैं। वहीं विराट कोहली ने पांच शतकों के साथ उनसे सिर्फ एक कदम पीछे रह गए है। ऐसे में पहले ही मैच में वह शतक लगाकर सहवाग के इस रिकॉर्ड को तोड़ सकते है। इसके साथ ही दूसरे मैच में शतक ड़कर कोहली इस सर्वाधिक शतकों का रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं. कोहली इन दिनों शानदारबेहद शानदार पर्फोर्मंस कर रहे है वह साल 2023 के कुल तीन मैचों में 2 शतक लगा चुके है। 

श्रीलंका के खिलाफ दिखा था कोहली का पुराना अंदाज़
भारत और श्रीलंका के बीच में खेली गयी वनडे सीरीज़ में विराट कोहली शानदार ले में खेलते हुए नजर आए थे । इस सीरीज़ में कोहली का पुराना अन्दाज फिर से नजर आया था, जिसके लिए उन्हें जाना जाता है। तीन मैचों में उनके बल्ले से कुल दो शतक निकले थे। पहले मैच में उन्होंने 113 रनों पारी खेली थी। इसके बाद तीसरे मैच में उन्होंने 110 गेंदों में 166* रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी। पहले और तीसरे मैच में कोहली को शतकीय परी के लिए ‘मैन ऑफ द मैच’ के खिताब से नवाज़ा गया था। इसके साथ ही उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज़’ का अवॉर्ड भी दिया गया था. कोहली इस शानदार फॉर्म को देख यही उम्मीद की जा रही है कि वह न्यूज़ीलैंड के खिलाफ भी दो बड़ी परियां खेल सकते है। also read : 
दुनिया का यह सबसे सफल क्रिकेटर तमाम तरह की शोहरत होने के बावजूद आम आदमी के तरह जीते है जीवन, ये तस्वीरें दे रही है सबूत