IPL 2023 : आईपीएल 2022 की नीलामी प्रक्रिया में इन खिलाड़ियों पर लग सकती है बड़ी बोली, सुरेश रैना ने बताए नाम

 
cvcvc

आईपीएल 2022 की नीलामी शुक्रवार को कोच्चि में होने वाली है। इस बार नीलामी छोटी होगी। लेकिन उसको लेकर फैंस के साथ साथ खिलाड़ियों में भी उत्साह देखने को मिल रहा है। जैसा हर बार नीलामी को लेकर रहता है। इस नीलामी के लिए 991 क्रिकेटर ने रजिस्ट्रेशन करवाया है और आखिर में 405 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट में रखा गया है। इस बार नीलामी से पहले कई दिग्गजों ने अपनी टीम का साथ छोड़ दिया। जिस वजह से उनकी जगह भरने के लिए फ्रेंचाइजी के बीच जबरदस्त जंग देखने को मिल रही है। इस दौरान आईपीएल के विकेट सुरेश रैना ने बड़े नामों के अलावा तीन ऐसे नाम भी सुझाए हैं। जिन पर ऑक्शन में बड़ी बोली लग सकती है। 

सीएसके के दिग्गज बल्लेबाज सुरेश रैना ने आईपीएल में  नीलामी से पहले एक भविष्यवाणी की है कि जम्मू-कश्मीर के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज  मुज्तबा यूसुफ और अफगानिस्तान के स्पिनर स्पिनर अल्लाह मोहम्मद वह खिलाड़ी है जो इंडियन प्रीमियर लीग 2023 की नीलामी में बड़ी रकम हासिल कर सकते हैं। रैना ने सौराष्ट्र के संबंध व्यास का नाम भी इसमें लिया है। जिन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में सबसे ज्यादा छक्के लगाए और विजय हजारे ट्रॉफी में दोहरा शतक भी लगाया है। 

सुरेश रैना ने के आईपीएल प्लेयर ऑक्शन एक्सपर्ट डिस्कशन में कहा हैं कि मैंने मुजतबा के साथ सैयद मुस्ताक अली खान के साथ में खेला है वह बतौर बाएं हाथ के तेज गेंदबाज उनके पास अच्छा एक्शन और स्विंग पर कंट्रोल है और फिर समर्थ व्यास है जिन्होंने सौराष्ट्र के लिए 150 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से रन बनाए और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी की लिस्ट में शामिल है। 

also read : रणजी ट्रॉफी में इस खिलाड़ी ने जीत लिया दर्शकों का दिल, 43 गेंदों में ठोके 108 रन