भारत-श्रीलंका पहला वनडे, गुवाहाटी में खेला जाएगा

 
.

 रोहित शर्मा की टीम सीरीज में जीत के साथ आगाज करना चाहेगी। भारत और श्रीलंका के बीच पहला वनडे मैच 10 जनवरी को गुवाहाटी में खेला जाएगा। जानते है  पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

भारत इस वनडे सीरीज के जरिए वर्ल्ड कप 2023 की तैयारी का आगाज करेगा. टीम इंडिया गुवाहाटी में दूसरी बार वनडे खेलेगी। भारत और श्रीलंका के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 10 जनवरी को खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला गुवाहाटी के बारसापारा क्रिकेट स्टेडिेयम में होगा। वहीं श्रीलंका की टीम पहली बार इस मैदान पर एकदिवसीय मुकाबला खेलने उतरेगी।  मेहमान टीम के विरुद्ध भारत के हौसले बुलंद हैं. हाल ही में दोनों देशों की बीच संपन्न हुई टी20 सीरीज में भारत ने श्रीलंका को 2-1 से हराया था।  इसके अलावा टीम इंडिया में रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल समेत जसप्रीत बुमराह की वापसी हुई है। ऐसे में भारत के आगे श्रीलंका की राह आसान नहीं होगी। 

 बारसापारा की पिच पर खेले गए मैच

अब तक खेले गए तीन अंतरराष्ट्रीय मैचों में टीमों ने दो मुकाबलों में लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत हासिल की है। बारसापारा की पिच को धीमी है।  लेकिन यहां पर खेले गए पिछले टी20 इंटरनेशनल मुकाबले को देखा जाए तो हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिला था। इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए टी20 मैच में 400 से ज्यादा रन बने थे।  इसी मैदान पर साल 2018 में भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए वनडे मैच में 645 से ज्यादा रन बने थे।  तब भारत ने 322 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत हासिल की थी।  भारत और श्रीलंका के बीच होने वाले पहले वनडे में जो टीम टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करेगी वह फायदे में रहेगी। 

गुवाहाटी का मौसम 

 मौसम विभाग के मुताबिक, मैच के दिन गुवाहाटी का मौसम दिन में 27 डिग्री सेंटीग्रेट रहेगा।  वहीं रात के समय तापमान में गिरावट दर्ज होगी और यह लुढ़क कर 17 डिग्री सेंटीग्रेट पर पहुंच जाएगा। पूरे दिन बारिश होने की उम्मीद नहीं है।  10 जनवरी को भारत-श्रीलंका वनडे मैच को दौरान गुवाहाटी में मौसम गर्व रहेगा।भारत और और श्रीलंका के बीच खेला जाने वाला वनडे बिना किसी बाधा के होगा।