सूर्यकुमार क्या वनडे सीरीज के लायक नहीं ! वनडे सीरीज से इस बिस्फोटक खिलाडी को किया गया बाहर,हुई नाइंसाफी

सूर्यकुमार यादव इस समय अपने करियर के सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में चल रहे है।न्यूजीलैंड के खिलाफ टी 20 सीरीज में सूर्यकुमार यादव ने दूसरे टी 20 में जबरदस्त शतक लगाया है।सूर्यकुमार यादव ने 51 गेंदों में 11 चौके और 7 छक्के की मदद से 111 रनो मि बेहतरीन पारी खेली थी। इसके अलावा भी सूर्यकुमार इस साल नेक्स्ट लेवल बल्लेबाजी कर रहे है। उन्होंने इस साल टी 20 में एक हजार से ज्याद रन बना दिया है।वह आईसीसी रैंकिंग में नम्बर एक बल्लेबाज है। लेकिन फिर भी उनको बांग्लादेश के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज से बाहर कर दिया गया है।
सूर्यकुमार यादव ने अब तक भारत के लिए 13 एकदिवसीय मुकाबले खेले है,जिसमे 12 पारियो में 34 की बढ़िया औसत से 340 रन बनाये है। इस दौरान उनके बल्ले से 2 अर्धशतक भी निकले है। 64 रन बेस्ट स्कोर है।स्ट्राइक रेट 99 का है।अगर सूर्यकुमार यादव के टी 20 करियर की बात करे तो सूर्य ने 40 टी 20 इंटरनेशनल की पारियो में 44 की औसत से 1408 रन बनाए है।
इस दौरान उन्होंने 2 शतक और 12 अर्धशतक जड़ा है।उनका स्ट्राइक रेट 181 का है। रिकॉर्ड देखकर एक बात तो तय है की सूर्यकुमार जिस तरह टी ट्वंटी में खेलते है वैसा खेल उन्होंने एकदिवसीय क्रिकेट में नहीं दिखाया है। अगर सूर्यकुमार को अपनी जगह एक दिवसीय टीम में भी बनानी है तो सूर्य को टी 20 वाला कारनामा एकदिवसीय क्रिकेट में दही दिखाना होगा।
खबरों के अनुसार 50 ओवर का विश्व कप अगले साल अक्टूबर में शुरू हो सकता है। सूर्य को एकदिवसीय क्रिकेट में जगह बनाने के लिए केएल राहुल और श्रेयस अय्यर से बढ़िया खेल दिखाना होगा।क्युकी दोनों अय्यर और केएल इसी नम्बर पर बल्लेबाजी करते है।वही विराट कोहली का एकदिवसीय क्रिकेट में खेलना लगभग तय माना जा रहा है। ऐसे में सूर्यकुमार यादव को केएल राहुल और श्रेयस अय्यर से एकदिवसीय क्रिकेट में जबरदस्त पर्दशन करना होगा तभी उनका नम्बर विश्व कप में बन जाएगा।