क्या भारत और न्यूजीलैंड के दूसरे मैच पर भी बारिश का खतरा मंडरा रहा है?

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा वनडे रविवार को हेमिल्टन में खेला जाएगा। जिसके लिए दोनों टीमें हैमिल्टन भी पहुंच चुकी हैं।यह मैच दोनों ही टीमों के लिए काफी अहम साबित होने वाला है। भारतीय टीम जहां इस मैच को जीतकर सीरीज बराबर करना चाहेगी, वहीं न्यूजीलैंड की टीम इस मैच को जीतकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त लेना चाहेगी।
बारिश बन सकती है खतरा
दूसरे वनडे मैच से पहले भारतीय टीम के लिए एक बड़ी समस्या खड़ी हो गई है और यह समस्या है बारिश। जब से भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड की सरजमीं पर पैर रखा है, तब से भारतीय टीम का पीछा बारिश कर रही है। जिसकी वजह से अब तक हुए 4 मैचों में से सिर्फ 2 मैच ही पूरे हो सके, बाकी सभी मैच बारिश से प्रभावित रहे।
दूसरे मैच पर भी बारिश का असर पड़ने की आशंका
अब वनडे सीरीज के दूसरे मैच पर भी बारिश का असर पड़ने की आशंका जताई जा रही है।इस मैच के दिन हैमिल्टन में बारिश की 100% संभावना है। जिससे पूरा मैच बारिश की भेंट चढ़ सकता है।
न्यूजीलैंड ने पहला वनडे जीता
यह मैच सीरीज का दूसरा मैच होने जा रहा है। सीरीज के पहले मैच में न्यूजीलैंड की टीम ने भारतीय टीम को 7 विकेट से हरा दिया। मैच में न्यूजीलैंड के बल्लेबाज टॉम लैथम ने शानदार पारी खेलते हुए 145 रन बनाए।
न्यूजीलैंड टीम के कप्तान केन विलियमसन ने 94 रन की तूफानी पारी खेली। इन दोनों की पारियों की बदौलत न्यूजीलैंड की टीम ने 16 गेंद शेष रहते 307 रनों का विशाल स्कोर हासिल कर लिया।