जानिए इन भारतीय खिलाड़ियों के बारे में जो साल 2022 के खत्म होते -होते कर सकते है सन्यास का एलान

टी 20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का काफी खराब पर्दशन रहा है। इग्लेंड के हाथो 10 विकेट से हार के बाद कई खिलाड़ियों के सन्यास के कयास लगाए जाने लगे है। मैच दुनियाभर में पसंद किया जाता है। इसे लेकर फेंस काफी एक्साइटेड रहते है। वही खबरों के अनुसार ऐसे ही तीन खिलाड़ी है जो टी 20 विश्व कप में मौका मिलने के बाद भी अबतक खराब पर्दशन करते आए है। उन्हें आने वाले भविष्य में टी 20 में मौका नहीं मिलेगा और जल्द वे सन्यास ले सकते है।
दिनेश कार्तिक - भारतीय टीम के विकेटकीपर -बल्लेबाज दिनेश कार्तिक टी 20 विश्व कप में बल्ले से खामोश रहे है। कार्तिक पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मुसीबतो में फसी टीम इंडिया को बहार निकालने में नाकाम रहे थे।भारतीय टीम के विकेटकीपर दिनेश कार्तिक जिन्हे टी 20 वर्ल्ड कप 2022 में 6 मुकाबलों से 4 मुकाबलों मिलेंग इलेविन में खेलने का मौका दिया गया था। लेकिन दिनेश कार्तिक ने इन मोके को गवा दिया,उन्होंने इस दौरान बेहद खराब पर्दशन किया है।उनके इस फ्लॉप पर्दशन के कारन उन्हें न्यूजीलैंड टी 20 सीरीज में मौका नहीं दिया और आराम दिया गया। ऐसे में अब उनका टी 20 करियर जल्द ही खत्म हो सकता है।
इशांत शर्मा -
इशांत शर्मा टेस्ट मैच क्रिकेट में भारत के सर्वकालिक महान खिलाड़ियों में से एक है। इशांत शर्मा 34 साल की उम्र में सबसे लम्बे प्रारूप में भारत के लिए छठे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज है और उन्होंने 101 टेस्ट मैचों में 303 विकेट लिए है। वही इशांत शर्मा अभी भी तीस मैच क्रिकेट में टीम इंडिया के महत्वपूर्ण खिलाडी है।ईशान शर्मा ने आखिरी बार सिमिति ओवरों के क्रिकेट में भारत के लिए एक मैच जनवरी 2016 में खेला था। जब उन्होंने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एकदिवसीय मैच खेला था। इशांत शर्मा पहले से ही 32 साल से ज्यादा की उम्र के हो चुके है और पहले यदि और टी 20 में नहीं खेलते जा।ऐसे में तेज गेंदबाज के लिए सबसे अच्छा होगा की वह वनडे ता टी 20 अंतराष्टीय से सन्यास की घोषणा करे जिससे वह अपने टेस्ट करियर को लंबा खींच सकते।
रविचद्रं अशिवन - भारतीय टीम ने स्पिनर रविचंद्रन अशिवन जबरदस्त गेंदबाज है। इन्हे ऑस्ट्रेलिया में खेले गए टी 20 विश्व कप 2022 में खेलने का मौका मिला था। इस पुरे टुर्नाम्नेट में अशिवन 8.15 की इकॉनमी रेट से सिर्फ छह विकेट ही ले पाए।वही सेमीफाइनल मैच में तो अशिवन का पर्दशन काफी खराब रहा है। उन्होंने डॉ ओवरों में 27 रन लुटा दिए। इसी कारण से उन्हें न्यूजीलैंड सीरीज टी 20 सीरीज में भारतीय स्कॉड में शामिल नहीं किया गया। ऐसे में खबरों के अनुसार उनका टी 20 क्रिकेट करियर जल्द ही खत्म हो सकता है।अशिवन का अब पूरी तरह से अपने टेस्ट करियर पर फॉक्स करना हो सकता है।साथ ही टी 20 टीम में उनके कम चयन के कारण वह सबसे छोटे प्रारूप को अलविदा कहने का फैसला ले सकते है।