Olympics Games : क्या साल 2028 के लॉस एंजिल्स ओलंपिक में शामिल होगा क्रिकेट....??

साल 2028 में लॉस एंजिल्स में ओलपिंक गेम्स गेम्स होने है। ऐसे में कहा जा रहा है कि लॉस एंजिल्स में होने वाले इन गेम्स में क्रिकेट को शामिल किया जा सकता है। लेकिन अब क्रिकेट के फैंस के लिए अब बुरी खबर सामने आ रही है। दरअसल, लॉस एंजिल्स में क्रिकेट देखने को नहीं मिलेगा। इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी ने इस बात से इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल को अवगत करवाया है। लॉस एंजलिस ओलंपिक के बाद में साल 2032 में ओलंपिक ऑस्ट्रेलिया के ब्रिस्ब्रेन शहर होंगे। अब क्रिकेट फैंस को ब्रिस्ब्रेन ओलंपिक में क्रिकेट के शामिल होने कि उम्मीद कर रहे है।
ओलंपिक गेमों का इतिहास
आपको बता दे,अब तक ओलंपिक इतिहास में महज एक बार क्रिकेट खेला गया है। क्रिकेट को ओलंपिक में 1900 में शामिल किया गया था। लेकिन उसके बाद से क्रिकेट ओलंपिक का हिस्सा नहीं बन पाया है। साल 1900 का ओलंपिक पेरिस में आयोजित किया गया था। उस ओलंपिक में ग्रेट ब्रिटेन और मेजबान फ्रांस के तौर पर महज 2 टीमों ने क्रिकेट टूर्नामेंट में हिस्सा लिया था।
कॉमनवेल्थ गेम्स का हिस्सा बना क्रिकेट
आपको बता दे, साल 2022 के फरवरी में एक मीटिंग कि गयी थी। इस मीटिंग में 28 खेलो का चुनाव हुआ था जो ओलंपिक 2028 का हिस्सा बनेगे। लेकिन इन खेलो में से केवल को 8 को शॉर्टलिस्ट किया गया है। अब ऐसा माना जा रहा है आने वाले समय में इन बाकि खेलो को चुना जाएगा। जिसमे क्रिकेट का नाम भी शामिल है। गौरतलब है कि पिछले साल बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स में क्रिकेट को तकरीबन 24 साल बाद शामिल किया गया था। इससे पहले कॉमनवेल्थ गेम्स में क्रिकेट 1998 में शामिल किया गया था। बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स के क्रिकेट प्रतियोगिता में भारत समेत 8 टीमों को जगह मिली थी। also read : अक्षर पटेल ने शादी के लिए BCCI से की छुट्टी की दरख्वास्त, जानिए किस खूबसूरत अफ्सरा से शादी कर रहा है ये स्टार प्लेयर