PAK vs ENG : इतनी बार हार के बाद भी कम नहीं हुई पाकिस्तानी खिलाड़ियों की हेकड़ी, बेन स्टोक्स से हाथ मिलाने से किया इंकार

लम्बे समय के अंतराल के बाद में इंग्लैंड की टीम पाकिस्तान में मैच खेल रही है। साल 2009 में पकिस्तानी आंतकवादियो ने बस में बैठे हुए श्रीलंकाई क्रिकेटरों पर हमला कर दिया था। जिसके बाद में सभी टीमों ने पाकिस्तान का दौरा करने से मना कर दिया था। लेकिन हाल ही में पाकिस्तानी क्रिकेट मैनेजमेंट ने सभी टीमों से विनती की है कि वह उनके वह खेलने के लिए आए।
सभी टीमों ने अब धीरे धीरे पाकिस्तान में आना शुरू कर दिया है। लेकिन पाकिस्तानी क्रिकेटरों की अकड़ अभी भी शांत नही हुई है। पाकिस्तान के एक खिलाड़ी ने इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स से हाथ मिलाने से मना कर दिया है।
— Guess Karo (@KuchNahiUkhada) December 12, 2022
बेन स्टोक्स की हुई बेइज्जती
आपको बता दे, पाकिस्तान को इंग्लैंड से लगातार दो बार हार का सामना करना पड़ा है। इससे पहले भी जब इंग्लैंड के बीच सात मैचों की टी20 सीरीज हुई थी तो इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 4-3 के अंतर से हरा दिया था। टी 20 विश्व कप का फ़ाइनल में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को हराया था। इतनी हार के बाद पाकिस्तानी खिलाड़ी इंग्लैंड से झल्लाए हुए हैं।
हाल ही पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच में दूसरा टेस्ट मैच खेला गया है। तब पाकिस्तान का अंतिम विकेट गिरा इस दौरान बेन स्टोक्स पाकिस्तानी खिलाड़ी से हाथ मिलाने के लिए आगे बढ़े। लेकिन इस पाकिस्तानी खिलाड़ी ने बेन स्टोक्स से हाथ मिलाने से मना कर दिया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया के ऊपर जमकर वायरल हो रहा है।
इंग्लैंड ने जीता दूसरा मैच
हाल ही में दूसरा टेस्ट मैच खेला गया है जिसमे पहले पारी में इंग्लैंड ने 281 रन का स्कोर खड़ा किया.इसके जवाब में पाकिस्तान पहले पारी में सिर्फ 202 रन बना पाया। और पहली पारी में 79 रन से पीछे हो गई।