विराट कोहली और बाबर आजम पर पूछे गए सवाल ,तो पाक के कोच का बयान आया सामने ,कहा विराट .....

टीम के जबरदत्स बल्लेबाज विराट कोहली अपने पुराने फॉर्म में वापस आ चुके है ,हाल ही में अफगानिस्तान के खिलाफ खेले गए अपने आखिरी मैच में 1020 दिन के बाद उन्होंने अपना 71 वा अतराष्टीय शतक पूरा किया.वही पाकिस्तान के वर्तमान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम इन दिनों कुछ जबरदस्त फॉर्म में नहीं दिखे .इन सब के चलते पाकिस्तान के कोच सकलेन मुश्ताक ने बाबर आजम और विराट कोहली की तुलना पर बात की,उनसे पहले भी कई पूर्व पाकिस्तानी प्लेयर ने विराट कोहली और बाबर आजम की तुलना पर लगभग बिच बचाव ही बयान दिया था .
वही पाकिस्तान क्रिकेट टीम के हेड कोच सकलेन मुश्ताक ने बात करते हुए विराट कोहली को लेकर बड़ी बात कह दी ,जब उनसे टीम इंडिया के विराट कोहली और पाकिस्तान के स्टार खिलाडी बाबर आजम में से किसी एक अच्छे खिलाडी को चुनने के लिए कहा गया तो इसे पर उन्होंने कहा 'दोनों अच्छे खिलाडी है,निश्चित तोर पर में बाबर आजम का चयन तो करुगा ,लेकिन विराट मेरे दिल के बहुत करोड़ है ' हाल ही में कुछ दिनों पहले श्रीलंका के संत जयसूर्या से भी विराट कोहली और बब्बर आजम में से किसी एक खिलाडी को चुनने के लिए कहा गया तो उन्होंने विराट को चुना था साथ ही कहा की मेरा बेटा भी व्रत भी विराट को पसंद करता है
बाबर आजम इस समय पाकिस्तान के लिए 42 टेस्ट ,92 वनडे और 79 टी 20 सन्तराष्टीय मैच खेल चुके है जिनमे उन्होंने 7 शतक के साथ 47.3 की औसत से 3122 टेस्ट रन बनाये है .वही विराट कोहली इस समय भारत के लिए 102 टेस्ट ,262 वनडे और 104 टी 20 अंतराष्टीय मैच खेल चुके है जीने उन्होंने 27 शतक और 7 दोहरा शतक के साथ 49.53 की औसत से 8074 टेस्ट रन बनाये