Ranji Trophy 2022-23 : ये पांच खिलाड़ी है इस सीज़न के टॉप गेंदबाज, 6 मैचों अब तक झटके इतने विकेट

इस सीज़न में अभी तक ग्रुप स्टेज के मुकाबले खेले जा रहे है। आपको बता दे, अभी तक सभी टीमें 6 -6 मैच खेल चुकी है। ऐसे में सफल गेंदबाजों की बात की जाए तो यहाँ जलज सक्सेना सबसे सफल गेंदबाजों की सूची में शामिल है।
रणजी ट्रॉफी के इस सीजन में केरल के स्पिनर जलज सक्सेना विकेट लेने के मामले में टॉप पर चल रहे हैं। वह 6 मुकाबलों में 45 विकेट चटका चुके हैं। इस दौरान उनका गेंदबाजी औसत 17.93 रहा है। वह दो बार 10-10 से ज्यादा विकेट ले चुके हैं।
रणजी ट्रॉफी में साल 2022 -23 के दूसरे सबसे सफल गेंदबाज राजेश बिश्नोई रहे है। राजेश ने मेघालय की तरफ से खेलते हुए 6 मैचों में 15.58 की लाजवाब गेंदबाजी औसत से 39 विकेट हासिल किए है।
मुंबई के स्पिनर शम्स मुलानी भी यहां राजेश बिश्नोई की बराबरी पर हैं। वह भी 6 मैचों में 39 विकेट ले चुके हैं। मुलानी का गेंदबाजी औसत 23.07 रहा है। मुलानी भी दो बार 10-10 से ज्यादा विकेट झटक चुके हैं।
पुडुचेरी के सागर उदेशी यहां चौथे नंबर पर हैं। उदेशी ने 6 मैचों में 17.72 की गेंदबाजी औसत से 37 विकेट लिए हैं। इन्होंने इस दौरान एक मुकाबले में 10 से ज्यादा विकेट चटकाए हैं। also read :Australian open 2023 : ऐलेना संसद रायबाकिना ने चौथे दौरे में प्रवेश किया,देखे उनकी हॉट फोटोज
विदर्भ के आदित्य सरवटे और झारखंड के शाहबाज नदीम इस लिस्ट के टॉप5 में शामिल है। यह दोनों ही गेंदबाज 6-6 मैच खेलकर 35-35 विकेट निकल चुके है। इसके साथ ही आदित्य 5.45 के दमदार गेंदबाजी औसत से बॉलिंग की है, वहीं नदीम का बॉलिंग एवरेज 25.54 रहा है।