कोच का पद छोड़ने के बाद अब रवि शास्त्री का बयान आया सामने,कहा उसके साथ बहुत नाइंसाफी हुई है

 
g

न्यूजीलैंड और भारत के बिच पहला एकदिवसीय मैच खेला गया। इस पहले मैच में न्यूजीलैंड ने भारत को 7 विकेट से हरा दिया।भारत मैच तो हार गया लेकिन भारत की बल्लेबाजी काफी जबरदस्त रही। भारत के तरफ से शुभमण गिल,श्रेयस अय्यर और कप्तान शिखर धवन ने शानदार अर्धशतक जड़े। 

f

इस मैच में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। भारत के तरफ से शुभमण गिल ने 50 ,शिखर धवन ,ने 72 और श्रेयस अय्यर ने 80 रनो की बेहतरीन पारी खेली।आखरी में वाशिगंटन सुंदर ने 16 गेंदों में 37 रनो की तेजतर्रार पारी खेली और भारत के स्कोर को 300 के पार पहुंचाया। वही न्यूजीलैंड की टीम 307 रनो के लक्ष्य को पीछा करते हुए न्यूजीलेंड के तरफ से कप्तान केन विलियम्सन ने 94 और टॉम लेथम ने 145 रनो की जबरदस्त पारी खेली। इन दिनों की साझेदारी की मदद से न्यूजीलैंड ने यह मैच 7 विकेट से जीता लिया। 

g

सिखर धवन होम सीरीज में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अच्छा पर्दशन नहीकर पाए थे ,लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ उन्होंने 77 गेंदों में 13 चौके की मदद से 72 रन बनाये। इस पारी के बाद अब भारत के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री को शिखर धवन की अहमियत पता चली है। 

g

रवि शास्त्री ने एक इंटरव्यू में कहा 'ईमानदारी से कहु तो स्पॉटलाइट विराट कोहली और रोहित शर्मा पर ही रहती है ,लेकिन अगर आप उसके वनडे क्रिकेट के रिकॉर्ड को देखो तो आपको कुछ पारिया ऐसी मिलेगी जिसमे उन्होंने टॉप टीमों के खिलाफ बड़े मुकाबले खेले है जो काफी जबरदस्त रिकॉर्ड है।रवि शास्त्री का कहना है की टॉप आर्डर में बाये हाथ के बल्लेबाज की मौजूदगी से काफी अंतर् पैदा होता है।धवन के पास वर्ल्ड क्लास तेज गेंदबाजों के खिलाफ रन बनाने के सभी शॉर्ट्स है। उनके पास ड्राइव,कट पुल सब कुछ है। मुझे लगता है की न्यूजीलैंड में उनका अनुभव फायदेमंद होगा।