रविंद्र जडेजा सम्पत्ति,निवेश के बारे में हुआ खुलासा,इस पोस्ट ऑफिस की इस स्किम को करते है पसंद

इंडियन क्रिकेट टीम के बेहतरीन ऑलराउंडर में से एक रविंद्र जडेजा ने अपना बर्थडे बनाया।रविंद्र जडेजा की जिंदगी और लाइफस्टाइल के बारे में पब्लिक डोमेन में काफी कुछ मिल जाएगा।लेकिन उनकी सम्पति,निवेश और कमाई के जरियो के बारे में पहली बार जानकारी तबमिली जब उनकी पत्नी ने गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए जामनगर सीट से भाजपा प्रत्याशी के रूप में चुनाव आयोग को अपना एफिडेविट जमा कराया।
जडेजा दंपति 97,35,59,222 रूपये के असेट्स है।अगर इसमें रविंद्र जडेजा की बात करे तो उनके पास महंगी कारे है,उनके बड़े में ऑडी जैसी कार है,लेकिन वो न तो शेयर बाजार में निवेश करते है न ही उनके पास कोई म्युचुअल फंड है।साथ ही न उन्होंने एलआईसी की किसी योजना में निवेश किया हुआ है। लेकिन उनकी पत्नी के एफिडेविट से एक चौकाने वाली खबर समाने आयी है। रविंद्र जडेजा ने पोस्ट ऑफिस की पीपीएफ योजना ने निवेश किया हुआ है।
जडेजा की पत्नी की और से सब्मिट किए गए एफिडेविट के मुताबित रविंद्र ने पोस्ट ऑफिस की पब्लिक प्रोवीडेंट फंड यानि पीपीएफ में निवेश किया हुआ है। पीपीएफ योजना आम केंद्र सरकार की सबसे फेमस स्किम में से एक है जो साल में सबसे ज्यादा रिटर्न देती है। आकंड़ो की बात करे तो पीपीएफ योजना में रविंद्र जडेजा ने 2 लाख रूपये निवेश किया है।इसके अलावा उनका इन्वेस्टमेंट किसी मॉडर्न ऐरा इन्वेस्टमेंट टूल में नहीं है। जोकि काफी हैरान करता है। उनके करोडो रुपयों की रियल एसेस्ट प्रॉपर्टी तो है लेकिन म्युचुअल फंड,स्ट्रोक ऐरा या ब्रांड में निवेश नहीं है।
पीपीएफ की बात करे तो इसमें भारत सरकार की और से स्पपोटिड पीएफ पूरी तरह से सेफ और सिक्योर है। पोस्ट ऑफिस की इस योजना में सालाना 7.10 फीसदी का रिटर्न मिलता है।ppf में 15 साल की लॉक अवधि होती है और 15 साल पुरे होने के बाद अगर खाताधारक इस अवधि को बढ़ाना चाहता है तो इसे 5 साल तक बढ़ा सकता है। यह टेक्स सेविंग इन्वेस्टमेंट टूल है इसमें निवेश की गयी राशि अर्जित बजाय और कुल मेच्योरिटी अमाउंट टेक्स फ्री है।
पीपीएफ अकाउंट में मिनिमम 500 रूपये से मैक्सिमम 1,50,000 रूपये तक हर साल निवेश कर सकते है।आपको पपीएफ अकाउंट के लिए एकमुष्क्त राशि की जरूरत है।साथ ही आपको अपने खाते को चालू रखने के लिए हर साल एक बार डिपॉजिट करना होता है।पीपीएफ अकाउं में 3 साल तक सेव करने के बाद आप अपनी निवेशित राशि पर लोन ले सकते है। पीपीएफ अकाउंट किसी व्यक्ति के नाम पर या नाबालिग के मामले में अभिभावक की और से खोला जा सकता है।इसमें अकाउंट होल्डर की मोत होने पर पूरी कनयुलेटिव अमाउंट का भुगतान नॉमिनेटिड को किया जाता है। केवल भारतीय नागरिको को ही पीपीएफ अकाउंट खोलने की अनुमति है।