भारत और बांग्लादेश मैच के दौरान विराट कोहली के हाथों से छिटकी गेंद को ऋषभ पंत ने पकड़ा, वीडियो वायरल

भारत और बांग्लादेश के बीच चल रहे टेस्ट मैच में अब तक कई बार हैरान कर देने वाले पल सामने आ चुके हैं। लेकिन इस बार ऋषभ पंत और विराट जो बात किया हुआ है। उसने सभी को हैरान कर दिया पंत ने कीपरिंग पर एक ऐसा शानदार कैच पकड़ा जिसे देखकर सभी हैरान रह गए पंत की फिटनेस को लेकर अक्सर सवाल खड़े होते रहे है। लेकिन इस बार उन्होंने अपनी फुर्ती से सबको चौंका दिया। पंत के इस कैच का वीडियो सोशल मीडिया के ऊपर जमकर वायरल हो रहा है।
A solid relay catch to break the solid partnership 🤯#TeamIndia gets the much-needed breakthrough courtesy of brilliant reflexes from @RishabhPant17 🙌#SonySportsNetwork #BANvIND@imVkohli pic.twitter.com/nbSfoMvhzd
— Sony Sports Network (@SonySportsNetwk) December 17, 2022
A solid relay catch to break the solid partnership 🤯#TeamIndia gets the much-needed breakthrough courtesy of brilliant reflexes from @RishabhPant17 🙌#SonySportsNetwork #BANvIND@imVkohli pic.twitter.com/nbSfoMvhzd
— Sony Sports Network (@SonySportsNetwk) December 17, 2022
कोहली ने छुटकी गेंद पंत ने पकड़ा कैच
आपको बता दें, टेस्ट मैच के चौथे दिन बल्लेबाजी करने के लिए उतरी टीम बांग्लादेश शानदार लय में नजर आ रही थी। टीम ने 42 रनों से पारी की शुरुआत की। चौथे दिन बांग्लादेश ने बिना विकेट गवाही 100 रनों का आंकड़ा भी पार कर लिया था। इसके बाद टीम ने 124 रन बनाए। फिर पारी का 47 वां ओवर लेकर आए उमेश यादव ने नजमुल हुसैन शंटो की पहली गेंद फेंकी। यह शंटो के बल्ले का बाहरी किनारा लेते हुए स्लिप पर मौजूद विराट कोहली के हाथों निकल गई। लेकिन गेंद उनके हाथ से निकल गई जैसे ही गेंद को लेकर हाथ से निकली पास में खड़े विकेटकीपर ऋषभ पंत ने फुर्ती से इस कैच को लपक लिया। also read : Ranji trophy : ईशान किशन ने लगातार जड़ा दूसरा शतक,अर्जुन तेंदुलकर बल्ले के बाद गेंद से धमाल
ऋषभ पंत द्वारा लिए गए इस कैच का वीडियो सोशल मीडिया के ऊपर तेजी से वायरल हो रहा है कि विराट कोहली के हाथ से गेंद निकलने के बाद पंत ने केस को दूसरी बार में पकड़ा। पहले उन्होंने एक हाथ से पकड़ना चाहा फिर दोनों हाथों से उन्होंने गेंद को पकड़ लिया और शंटो पारी का समापन किया में सात चौकों की मदद से 7 रन बनाकर आउट हो गए। मैच के 4 दिन पूरे हो चुके हैं। अब आखरी दिन बांग्लादेश का मैच अपने नाम करने के लिए 241 रनों की आवश्यकता है।